• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CUET UG results declared
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 4 जुलाई 2025 (15:55 IST)

CUET UG के परीक्षा परिणाम घोषित, एक अभ्यर्थी ने 5 में से 4 विषयों में हासिल किए 100 पर्सेंटाइल

CUET UG exam results declared
CUET UG result declared: राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) ने शुक्रवार को सामान्य विश्वविद्यालय प्रवेश परीक्षा-स्नातक (CUET-UG) के परिणाम घोषित कर दिए। एनटीए के अनुसार एक अभ्यर्थी ने 5 में से 4 विषयों में 100 पर्सेंटाइल प्राप्त किए। इसके अनुसार 3 विषयों में 17 अभ्यर्थियों ने 100 पर्सेंटाइल हासिल किए हैं।
 
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने  सीयूईटी यूजी 2025 का परिणाम 4 जुलाई को जारी कर दिया है। परीक्षा में शामिल होने वाले 13 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं का इंतजार अब खत्म हो गया है। उम्मीदवार cuet.nta.nic.in पर जाकर अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि के जरिए लॉग इन करके स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं।ALSO READ: NEET UG 2025 : छात्रों की दोबारा परीक्षा लेने पर मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने लगाई रोक, एक्जाम के दौरान बिजली हो गई थी गुल
 
13,54,699 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया : परीक्षा में कुल 13,54,699 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 10,71,735 ने परीक्षा में भाग लिया। इनमें 6,47,934 महिला उम्मीदवारों ने आवेदन किया जिनमें से 5,23,988 उपस्थित रहीं। वहीं पुरुष उम्मीदवारों की संख्या 7,06,760 रही जिनमें से 5,47,744 परीक्षा में शामिल हुए। तीसरे लिंग से 5 उम्मीदवार पंजीकृत हुए थे जिनमें से 3 ने परीक्षा दी।
 
सीयूईटी यूजी 2025 के लिए कुल 13,54,699 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था जिनमें से 10,71,735 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए। श्रेणियों के अनुसार देखें तो सामान्य वर्ग से सबसे अधिक 6,08,705 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया जिनमें से 4,75,051 उपस्थित रहे। ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) वर्ग से 4,44,227 पंजीकृत थे जिनमें 3,59,264 ने परीक्षा दी, वहीं ईडब्ल्यूएस श्रेणी से 73,017 उम्मीदवारों ने आवेदन किया और 60,315 उपस्थित हुए। एससी वर्ग से 1,44,289 उम्मीदवारों ने पंजीकरण किया जिनमें से 1,14,751 परीक्षा में शामिल हुए। एसटी श्रेणी में पंजीकरण की संख्या 84,461 रही जिसमें से 62,354 अभ्यर्थी उपस्थित हुए।ALSO READ: CBSE कक्षा 10वीं की परीक्षा साल में 2 बार कराने पर बोले केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान इससे तनाव होगा कम
 
परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 तक आयोजित की गई थी : परीक्षा 13 मई से 4 जून 2025 तक आयोजित की गई थी। इस राष्ट्रीय स्तर की परीक्षा में कुल 13,54,699 छात्रों ने पंजीकरण कराया था, लेकिन इनमें से केवल 10,71,735 अभ्यर्थी ही परीक्षा में उपस्थित हुए। यह परीक्षा देशभर के विभिन्न केंद्रों पर आयोजित की गई थी, जो कि केंद्रीय, राज्य और निजी विश्वविद्यालयों में स्नातक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अनिवार्य है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
क्या भारत को कच्चातिवु द्वीप सौंप देगा श्रीलंका, विदेश मंत्री हेराथ ने दिया बड़ा बयान