नहीं रहे माकपा नेता सीताराम येचुरी, दिल्ली के एम्स में ली अंतिम सांस
CPI(M) leader Sitaram Yechury News: मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी का गुरुवार को दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) में निधन हो गया 72 वर्षीय येचुरी लंबे समय से बीमार थे।
19 अगस्त को एम्स में हुए थे भर्ती : येचुरी का एम्स की गहन चिकित्सा इकाई (ICU) में तीव्र श्वसन नली संक्रमण का उपचार किया जा रहा था। येचुरी को निमोनिया जैसे सीने के संक्रमण के उपचार के लिए 19 अगस्त को एम्स में भर्ती कराया गया था।
कौन थे सीताराम येचुरी : सीताराम येचुरी 19 अप्रैल 2015 से भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के महासचिव थे। वे 2 बार राज्यसभा के सदस्य रहे। 12 अगस्त 1952 को चेन्नई में जन्मे येचुरी हैदराबाद में पले-बढ़े। 1969 के तेलंगाना आंदोलन के दौरान दिल्ली पहुंचे। उन्होंने दिल्ली के सेंट स्टीफंस कॉलेज से अर्थशास्त्र में बीए (ऑनर्स) और जेएनयू से अर्थशास्त्र में एमए में प्रथम स्थान प्राप्त किया। 1975 में आपातकाल के दौरान येचुरी जेल भी गए।