शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Country's biggest shopping festival to be held in Delhi
Written By
Last Modified: गुरुवार, 7 जुलाई 2022 (17:42 IST)

दिल्ली में होगा देश का सबसे बड़ा 'शॉपिंग फेस्टिवल', केजरीवाल सरकार ने शुरू की तैयारियां

दिल्ली में होगा देश का सबसे बड़ा 'शॉपिंग फेस्टिवल', केजरीवाल सरकार ने शुरू की तैयारियां - Country's biggest shopping festival to be held in Delhi
नई दिल्ली। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली में रोजगार, व्यापार और अर्थव्यवस्था को बूस्ट देने के लिए आज बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली में देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल का आयोजन किया जाएगा। 28 जनवरी से 26 फरवरी 2023 तक चलने वाले विश्वस्तरीय 'दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल' का दिल्ली मेजबानी करेगी। जिसमें दिल्ली के लोगों और दिल्ली की संस्कृति का अनुभव करने के साथ-साथ शॉपिंग करने के लिए देश और दुनियाभर के लोगों को निमंत्रित किया जाएगा।

हमें दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का यह बहुत बड़ा मौका होगा और आने वाले कुछ सालों में इसे हम दुनिया का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि देश और दुनियाभर से टॉप के आर्टिस्ट को निमंत्रित किया जाएगा और 200 से अधिक मनोरंजन के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। एक स्पेशल फूड वाक्स होगा, जिसमें दिल्ली और बाहर के सभी नामी-गिरामी रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री भाग लेंगी। बाहर से लोगों को दिल्ली बुलाने के लिए हम होटल, ट्रैवल एजेंट्स और एयरलाइन्स के साथ बात कर रहे हैं, ताकि लोगों को विशेष पैकेज ऑफर किए जा सकें। इस आयोजन से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को बहुत बड़ा बूस्ट मिलेगा। व्यापारियों व बिजनेसमैन को अपना बिजनेस बढ़ने का एक बड़ा अवसर मिलेगा और हजारों रोजगार पैदा होंगे।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज डिजिटल प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दिल्ली में 'दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल' का आयोजन करने का ऐलान किया। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस ऐलान से जो लोग दिल्ली में हैं, उनको बहुत खुशी होगी और जो लोग दिल्ली से बाहर हैं, वे आगामी फरवरी के महीने में दिल्ली आने की अपनी प्लानिंग कर लें। वे लोग दिल्ली आने के लिए अपनी टिकट बुक कर लें, क्योंकि 28 जनवरी 2023 से 26 फरवरी 2023 तक 30 दिन के लिए दिल्ली में 'दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल' मनाया जाएगा। यह अपने भारत देश का सबसे बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल होगा। आज तक इतना बड़ा शॉपिंग फेस्टिवल कभी नहीं हुआ होगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस फेस्टिवल में युवाओं के लिए बहुत कुछ होगा। परिवार के लिए बहुत कुछ होगा। बच्चों के लिए बहुत कुछ होगा। बुजुर्गों के लिए बहुत कुछ होगा। अमीरों, मिडिल क्लास और गरीबों के लिए बहुत कुछ होगा। कुल मिलाकर 'दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल' के अंदर हर तबके के लिए कुछ न कुछ होगा। साथ ही इस शॉपिंग फेस्टिवल में शॉपिंग का अभूतपूर्व अनुभव होगा। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि 'दिल्ली शॉपिंग फेस्टिवल' में खूब भारी छूट मिलेगी। पूरी दिल्ली को सजाया जाएगा। दिल्ली के सभी बाजारों, सभी दुकानें और सभी मॉल्स को सजाया जाएगा।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इसमें कई सारी प्रदर्शनियां लगाई जाएंगी। मसलन, अध्यात्मिक के ऊपर प्रदर्शनी होगी। गेमिंग, खासकर कंप्यूटर गेम को लेकर प्रदर्शन होगी। टेक्नोलॉजी, हेल्थ के ऊपर प्रदर्शनी होगी। इसके अलावा, मनोरंजन के बहुत सारे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। युवाओं और परिवार के लिए अनलिमिटेड इंटरटेनमेंट होगा। देश और दुनियाभर से टॉप के आर्टिस्ट को निमंत्रित किया जाएगा। इस एक महीने के अंदर मनोरंजन के 200 से अधिक कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। साथ ही, विशेष ओपनिंग सेरेमनी होगी और स्पेशल क्लोजिंग सेरेमनी होगी, जिसमें हजारों लोग शामिल होंगे।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली अपने खाने के लिए मशहूर है। दिल्ली में हर किस्म का खाना मिलता है। यहां हर तबके, हर किस्म और देश हर भौगोलिक एरिया का खाना मिलता है। यहां मराठी, साउथ इंडियन, गुजराती, बंगाली समेत हर किस्म का खाना मिलता है। दिल्ली के इस फेस्टिवल के अंदर खाने के ऊपर स्पेशल फूड वाक्स होगा यानी खाने का विशेष एरिया होगा, जिसमें दिल्ली और बाहर के सभी नामी-गिरामी रेस्टोरेंट और होटल इंडस्ट्री इसमें भाग लेंगी। सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि लोगों को दिल्ली बुलाने के लिए हम होटल, ट्रैवल एजेंट्स और एयरलाइंस के साथ बातचीत कर रहे हैं, ताकि इस दौरान लोगों को दिल्ली के लिए विशेष पैकेज ऑफर किए जा सकें और ज्यादा से ज्यादा लोग दिल्ली आएं।

सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि इस आयोजन से दिल्ली की अर्थव्यवस्था को एक बहुत बड़ा बूस्ट मिलेगा। दिल्ली के व्यापारियों और बिजनेसमैन के लिए अपना बिजनेस बढ़ाने का एक बहुत बड़ा अवसर मिलेगा। हमें दिल्ली को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रस्तुत करने का यह बहुत बड़ा मौका होगा। सबसे बड़ी बात यह होगी कि इससे हजारों-हजार रोजगार पैदा होंगे। यह हमने अपने बजट में भी कहा था और बार-बार अपने भाषणों वी वक्तव्यों में बोलता हूं कि इस वक्त भारतीय अर्थव्यवस्था और अपने युवाओं के लिए रोजगार पैदा करना सबसे महत्वपूर्ण है। इस फेस्टिवल से हजारों रोजगार पैदा होंगे। यह एक ऐसा फेस्टिवल होगा, जिसमे दिल्ली के लोग,कॉर्पोरेट्स, व्यापारी, बिजनेसमैन, सरकार सब मिलकर एक तरह से पार्टनर के रूप में काम करेंगे। यह एक यूनिक पार्टनरशिप होगी।

शॉपिंग फेस्टिवल के लिए दिल्ली को पाँच ज़ोन उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम और सेंट्रल ज़ोन में बाँटा जाएगा। यूएसपी, ब्रांड जागरूकता, खरीदारी की शैलियों, दुकानों की संख्या, जीएसटी कलेक्शन, स्थान, फुटफॉल, कनेक्टिविटी और सफाई के आधार पर सरकार इस फ़ेस्टिवल को मनाने के लिए सभी इलाक़ों में 15 प्रतिष्ठित बाजारों और 10 मॉल को चुनेगी। केजरीवाल सरकार दूसरे साल से इस शॉपिंग फेस्टिवल को पड़ोस के बाजारों में विस्तार करने की योजना बना रही है।
ये भी पढ़ें
सेंसेक्स 427 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 16000 के पार