शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Corona virus : India temporarily suspends e visa facility for chinese citizens
Written By
Last Modified: रविवार, 2 फ़रवरी 2020 (15:35 IST)

Corona Virus से जुड़ी बड़ी खबर, भारत ने चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा रद्द की

Corona Virus से जुड़ी बड़ी खबर, भारत ने चीनी नागरिकों के लिए ई-वीजा सुविधा रद्द की - Corona virus : India temporarily suspends e visa facility for chinese citizens
बीजिंग। भारत ने रविवार को चीन से आने वाले चीनी एवं अन्य विदेशी यात्रियों के लिए ई-वीजा की सुविधा अस्थायी रूप से स्थगित कर दी। भारत ने यह कदम चीन में कोरोना वायरस के संक्रमण से 300 से अधिक लोगों की मौत, 14,562 लोगों के संक्रमित होने और भारत, अमेरिका, ब्रिटेन सहित 25 देशों में इसके प्रसार के मद्देनजर उठाया है।
 
भारतीय दूतावास ने कहा कि हाल की गतिविधियों के मद्देनजर तत्काल प्रभाव से ई-वीजा के माध्यम से भारत की यात्रा पर रोक लगाई जाती है। यह फैसला चीनी पासपोर्ट धारकों और अन्य देशों के उन आवेदकों पर लागू होगा जो चीन की मुख्य भूमि में रहते हैं। इसी प्रकार से जिन लोगों को पहले ही ई-वीजा जारी किया जा चुका है वे ध्यान दें कि अब उनका ई-वीजा वैध नहीं है।
 
भारतीय दूतावास ने कहा कि जिन लोगों के लिए भारत की यात्रा अपरिहार्य है वे बीजिंग स्थित भारतीय दूतावास और शंघाई एवं ग्वांगझोउ स्थित महा वाणिज्यदूतावास और इन शहरों में स्थित भारतीय वीजा आवेदन केंद्रों से संपर्क कर सकते हैं।’’
 
इस बीच, भारत ने दूसरी पाली में कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित वुहान में फंसे 323 भारतीय और मालदीव के सात नागरिकों को रविवार को निकाला। इस प्रकार भारत ने दो विमानों से 654 लोगों को वुहान से निकाला है।
 
उल्लेखनीय है कि भारत ने एयर इंडिया के जंबो बोइंग विमान 747 ने दो उड़ान वुहान के लिए भरी थीं। पहली उड़ान में शनिवार को 324 लोगों को निकाला गया जबकि रविवार को एयर इंडिया के विमान से 323 भारतीय और सात मालदीवियाई नागरिक नई दिल्ली पहुंचे।