• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress will protest across the country on June 11 against the increased prices of petrol and diesel
Written By
Last Modified: गुरुवार, 10 जून 2021 (00:17 IST)

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ 11 जून को देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस

पेट्रोल-डीजल की बढ़ी कीमतों के खिलाफ 11 जून को देशभर में प्रदर्शन करेगी कांग्रेस - Congress will protest across the country on June 11 against the increased prices of petrol and diesel
नई दिल्ली। कांग्रेस ने बुधवार को कहा कि पेट्रोल एवं डीजलों की कीमतों में बढ़ोतरी के खिलाफ उसके कार्यकर्ता 11 जून को विभिन्न पेट्रोल पंपों के बाहर सांकेतिक प्रदर्शन करेंगे। पार्टी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक, इस विरोध प्रदर्शन में कोरोनावायरस (Coronavirus) संबंधित सभी दिशानिर्देशों का पालन किया जाएगा।

उन्होंने कहा, भाजपा सरकार ने पिछले सात साल में पेट्रोल व डीजल पर करों में बार-बार भारी बढ़ोतरी करके पेट्रोल व डीजल की कीमतों को रिकॉर्ड स्तर पर पहुंचा दिया है। इस सरकार की गलत नीतियों के कारण देश के कई हिस्सों में पेट्रोल की कीमतें आज 100 रुपए प्रति लीटर का आंकड़ा पार कर चुकी हैं और डीजल की कीमतें 100 रुपए प्रति लीटर होने के कगार पर हैं।

उन्होंने बताया, पेट्रोल व डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ और ईंधन की कीमतों में की गई इस बढ़ोतरी को वापस लेने की मांग को लेकर कांग्रेस पार्टी ने आगामी शुक्रवार को पूरे देश में पेट्रोल पंपों के सामने सांकेतिक विरोध प्रदर्शन करने का निर्णय लिया है।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बच्चों में कोरोना को लेकर सरकार ने जारी की Guidelines, जानें Details