मणिपुर को लेकर कांग्रेस ने साधा मोदी पर निशाना, कहा- हालात का जायजा लेने का समय नहीं
Congress targets Modi: कांग्रेस ने सोमवार को नई दिल्ली में आरोप लगाया कि मणिपुर में लगातार हिंसा होने के बावजूद प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) को वहां के हालात का जायजा लेने का समय नहीं मिला। राज्यसभा में 'भारतीय संविधान के 75 वर्षों की गौरवशाली यात्रा' पर चर्चा में हिस्सा ले रहे कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Mallikarjun Kharge) ने कहा कि मणिपुर में लगातार हिंसा और अशांति हो रही है, लेकिन डेढ़ साल में प्रधानमंत्री मोदी को मणिपुर में हालात का जायजा लेने का समय नहीं मिला।
ALSO READ: Manipur: मणिपुर में जातीय हिंसा में 258 लोग मारे गए, 32 लोग गिरफ्तार
प्रधानमंत्री के पास मणिपुर के लिए समय नहीं : खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री पूरे देश में घूम रहे हैं, दुनिया के विभिन्न देशों में जा रहे हैं, वे चुनाव के लिए हर जगह जाते हैं लेकिन मणिपुर नहीं गए। उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी मणिपुर जाने के लिए तैयार नहीं हैं। खरगे ने कहा कि राहुल गांधी वहां गए, यात्रा निकाली और वहां के लोगों की समस्याएं सुनीं। लेकिन आप (मोदी) वहां क्यों नहीं जा रहे? समस्या को क्यों नहीं सुलझा रहे।
ALSO READ: मणिपुर में बिहार के 2 प्रवासी श्रमिकों की हत्या, इलाके में फिर फैला तनाव
मणिपुर में पिछले साल मई में मेइती और कुकी समुदायों के बीच जातीय संघर्ष शुरू होने के बाद से हिंसा की घटनाएं लगातार सामने आई हैं और तब से अब तक कम से कम 260 लोग मारे जा चुके हैं, जबकि हजारों लोग बेघर हो गए हैं।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta