शनिवार, 21 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress MP Rajiv Satav passed away
Written By
Last Updated : रविवार, 16 मई 2021 (13:51 IST)

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

कांग्रेस सांसद राजीव सातव का निधन, कोरोना से थे संक्रमित - Congress MP Rajiv Satav passed away
नई दिल्ली। कांग्रेस के युवा सांसद राजीव सातव का कोरोनावायरस (Coronavirus) महामारी के कारण निधन हो गया है। कांग्रेस संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने रविवार को ट्वीट कर उनके निधन की जानकारी दी।

उन्होंने लिखा, निशब्द! आज एक ऐसा साथी खो दिया, जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक साथ चले, पर आज...राजीव सातव की सादगी, बेबाक़ मुस्कराहट, ज़मीनी जुड़ाव, नेतृत्व और पार्टी से निष्ठा और दोस्ती सदा याद आएंगी। अलविदा मेरे दोस्त।

जहां रहो, चमकते रहो।कोरोना संक्रमित होने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं राज्यसभा सांसद राजीव सातव का पिछले कुछ दिनों से पुणे के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ट्वीट किया, संसद के अपने मित्र श्री राजीव सातव जी के निधन से दुखी हूं। वह उभरते हुए नेता थे जिनमें काफी संभावनाएं थीं। उनके परिवार, मित्रों और समर्थकों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करता हूं। ओम शांति।कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने उनके निधन पर दुख जताया और कहा कि यह उनके लिए बहुत बड़ी क्षति है।

उन्होंने ट्वीट किया, मैं अपने मित्र राजीव सातव के निधन से बहुत दुखी हूं। उनमें एक नेता के तौर पर असीम संभावनाएं थीं और उन्होंने कांग्रेस के आदर्शों को आत्मसात कर लिया था। यह हम सभी के लिए बहुत बड़ी क्षति है। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं।

महाराष्ट्र के हिंगोली जिले से आने वाले सातव को पूर्व कांग्रेस प्रमुख राहुल गांधी का करीबी माना जाता था। वह गुजरात में पार्टी के मामलों के प्रभारी थे जहां पिछले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने अच्छा मुकाबला किया था।विभिन्न दलों के नेताओं ने उनके निधन पर शोक जताया।

कांग्रेस ने अपने आधिकारिक हैंडल से ट्वीट किया, हम राज्यसभा सदस्य और हमवतन श्री राजीव सातव के निधन से बहुत दुखी हैं। राष्ट्र के प्रति उनके अटूट समर्पण और सादगी से पार्टी का कामकाज चलाने को काफी याद किया जाएगा। उनके परिवार, मित्रों तथा समर्थकों के प्रति हमारी संवेदनाएं हैं। ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दें।अखिल भारतीय कांग्रेस समिति के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि कांग्रेस ने अग्रिम मोर्चे के अपने योद्धा, कांग्रेस कार्यकारी समिति के सदस्य, सांसद और होनहार युवा नेता को खो दिया है।

उन्होंने कहा, मैं इस अपूरणीय क्षति से बहुत आहत हूं। पार्टी उनके अटूट समर्पण, जुड़ाव और अपार लोकप्रियता को हमेशा याद रखेगी।कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने कहा, राजीव सातव के रूप में हमने अपना सबसे होनहार सहयोगी खो दिया।

उनका दिल बेहद साफ था, वह ईमानदार, कांग्रेस के आदर्शों के प्रति पूरी तरह प्रतिबद्ध और भारत के लोगों के प्रति समर्पित थे। मेरे पास शब्द नहीं हैं, उनकी युवा पत्नी और बच्चों के लिए प्रार्थना करती हूं। ईश्वर उन्हें उनके बिना जीने की ताकत दें।कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि इस नुकसान से वह नि:शब्द हो गए हैं।

उन्होंने ट्वीट किया, आज एक ऐसा साथी खो दिया जिसने सार्वजनिक जीवन का पहला कदम युवा कांग्रेस में मेरे साथ रखा और आज तक मेरे साथ चले पर आज...राजीव सातव की सादगी, बेबाक मुस्कुराहट, जमीनी जुड़ाव, नेतृत्व और पार्टी से निष्ठा तथा दोस्ती सदा याद आएगी। अलविदा मेरे दोस्त। जहां रहो, चमकते रहो।

पार्टी नेता जयराम रमेश ने कहा, मेरे युवा सहयोगी राजीव सातव का कोविड-19 संबंधी दिक्कतों के कारण निधन हो गया। वह युवा कांग्रेस के अध्यक्ष और साथ ही दोनों सदनों में सांसद रहे। वह एक ओजस्वी वक्ता थे और हमेशा अच्छी तैयारी करके आते थे। वह कांग्रेस के पुनरुद्धार के अभिन्न अंग थे। दुखद।महाराष्ट्र कांग्रेस के नेताओं ने कहा कि सातव का निधन एक अपूरणीय क्षति है। राकांपा और शिवसेना ने भी उनके निधन पर दुख जताया।

राकांपा अध्यक्ष शरद पवार ने कहा कि वह सातव के निधन से स्तब्ध हैं। पवार ने उन्हें एक अध्ययनशील और आक्रामक नेता बताया।

कांग्रेस की महाराष्ट्र इकाई के अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा, मैं नि:शब्द हूं और मुझे नहीं पता कि क्या कहूं। आज मेरे और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के लिए काला दिवस है।महिला और बाल विकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने कहा कि वह युवा और प्रतिभाशाली नेता थे, वह बहुत जल्दी चले गए। ठाकुर 2009 में सातव के साथ विधायक बनी थीं।

शिवसेना सांसद संजय राउत ने ट्वीट किया, राजीव सातव...यह आपने क्या किया। राष्ट्रीय राजनीति में आपसे बहुत उम्मीदें थीं। आपका निधन बहुत ही दुखदायी है। मैं चार दिनों पहले आपके हावभाव को नहीं भूल सकता जब हमारी वीडियो कॉल के दौरान आपने बहुत तेजी से स्वस्थ होने का इरादा दिखाया था।

केंद्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण ने ट्वीट किया, श्री राजीव सातव के निधन से दुखी हूं। वह राज्यसभा के सक्रिय सदस्य थे। उनके परिवार एवं मित्रों के प्रति संवेदनाएं व्यक्त करती हूं।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने ट्वीट किया, संसद के मेरे सहयोगी श्री राजीव सातव जी के निधन से स्तब्ध और दुखी हूं। वह कांग्रेस पार्टी के युवा, उभरते सितारे थे। वह विनम्र और मुखर थे। उन्हें बहुत याद किया जाएगा। उनके परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं हैं। ओम शांति।

अभिनेता रितेश देशमुख ने ट्वीट किया, मैं नि:शब्द हो गया हूं और यह जानकर बहुत दुखी हूं कि राजीव सातव नहीं रहे। वह युवा और ऊर्जावान नेता थे जिनका राजनीतिक भविष्य उज्ज्वल था।

मायो क्लिनिक की वेबसाइट के अनुसार, साइटोमेगालो वायरस एक आम वायरस है जो रक्त, मूत्र, लार, स्तन के दूध, आंसुओं, वीर्य और योनि के तरल पदार्थ समेत शरीर के तरल पदार्थों के जरिए फैलता है। जिन लोगों का प्रतिरक्षा तंत्र कमजोर होता है या जो एचआईवी से संक्रमित होते हैं, उन्हें यह बीमारी होने की आशंका अधिक होती है।