जहांगीरपुरी में कांग्रेसी देना चाहते थे धरना, पुलिस ने लौटाया
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में MCD की कार्रवाई का विराध करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता अजय माकन वहीं धरने पर बैठ गए। हालांकि पुलिस ने उन्हें समझाकर वापस भेज दिया।
आज सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दो हफ्ते के लिए जहांगीरपुरी में यथास्थिति बरकरार रखने के लिए दिए आदेश के बाद अजय माकन के नेतृत्व में कांग्रेस के नेताओं का प्रतिनिधिमंडल जहांगीरपुरी पहुंचा। अजय माकन ने अवैध अतिक्रमण के तोड़ने की कार्रवाई को गैर-कानूनी करार दिया। उन्होंने कहा कि गरीबों को प्रताड़ित किया जा रहा है, कांग्रेस पार्टी गरीबों के साथ है।
अजय माकन ने कहा कि हम जहांगीरपुरी में पीड़ितों से मिलने आए हैं। पुलिस हमारा सहयोग कर रही है। हम यहां पर लोगों से यह कहने आए हैं कि इसे धर्म के चश्मे से नहीं देखा जाना चाहिए।
दिल्ली के जहांगीरपुरी में नगर निगम की तरफ से अवैध अतिक्रमण पर चलाए गए बुलडोजर और सुप्रीम कोर्ट की तरफ से इस पर दो हफ्ते के लिए अंतरिम रोक के आदेश के बाद कांग्रेस ने केन्द्र सरकार पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने सवाल किया कि क्या इस देश में कानून बचा है?
पार्टी ने ट्वीट कर कहा, दिल्ली प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता जहांगीरपुरी में पीड़ितों के बीच पहुंचे। भाजपा सरकार अभिमान में चूर है, मगर हमारा विरोध भी भरपूर है।