शुक्रवार, 25 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. AIMIM Chief Asaduddin Owaisi's statement on driving Bulldozer
Written By
Last Modified: बुधवार, 20 अप्रैल 2022 (19:59 IST)

Jahangirpuri Violence : Bulldozer चलाने पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी बोले- एक समुदाय को बनाया गया निशाना...

Jahangirpuri riot case
नई दिल्ली। जहांगीरपुरी में दंगे के बाद आज अवैध निर्माणों पर बुलडोजर चलाए गए। दंगों के बाद सियासत भी लगातार जारी है। इस बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी जहांगीरपुरी पहुंचे। हालांकि पुलिस ने उन्हें रोक दिया। ओवैसी ने भाजपा सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि बीजेपी नेताओं के कहने पर कार्रवाई की गई।

उन्होंने कहा कि संविधान को कमजोर किया जा रहा है। बिना इजाजत शोभायात्रा क्यों निकली। हालांकि पुलिस ने ओवैसी को बीच में ही रोक लिया। ओवैसी ने कहा कि अगर वो (दुकान और मकान) अनाधिकृत थे तो 7 साल से बीजेपी की सरकार क्यों सो रही थी?

अरविंद केजरीवाल के घर हमला हुआ उन्होंने आसमान सर पर उठा लिया था। आपने (सरकार) एक समुदाय को निशाना बनाकर उनकी दुकान और घर को नुकसान पहुंचाया है। कौन अपराधी है, यह कोर्ट फैसला करेगा। आपने मस्जिद के सामने की दुकानों को तोड़ दिया लेकिन मंदिर के सामने की दुकान को क्यों नहीं तोड़ा।

उन्होंने कहा कि ये एक समुदाय को निशाना बनाया जा रहा है। मैं इसकी निंदा करता हूं। मैं कोर्ट का शुक्रगुजार हूं कि उसने इस पर रोक लगाई।
ये भी पढ़ें
WHO चीफ का नाम हुआ तुलसी भाई, PM मोदी बोले- अब ये पक्के गुजराती...