शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. congress leader rahul gandhi delhi to chandigarh truck ride video viral
Written By
Last Modified: मंगलवार, 23 मई 2023 (16:31 IST)

VIDEO : राहुल गांधी ने ट्रक से किया दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर, सुनी ड्राइवरों के 'मन की बात'

VIDEO : राहुल गांधी ने ट्रक से किया दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर, सुनी ड्राइवरों के 'मन की बात' - congress leader rahul gandhi delhi to chandigarh truck ride video viral
नई दिल्ली। कांग्रेस (congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (rahul gandhi) ने सोमवार रात एक ट्रक पर सवार होकर दिल्ली से चंडीगढ़ का सफर किया। पार्टी का कहना है कि राहुल गांधी ने ट्रक चालकों के 'मन की बात' सुनी। कांग्रेस ने अपनी टि्वटर हैंडल से ट्वीट किया कि जननायक राहुल गांधी जी ट्रक चालकों की समस्या जानने के लिये उनके बीच पहुंचे। राहुल जी ने उनके साथ दिल्ली से चंडीगढ़ तक का सफर किया। 
 
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक भारत की सड़कों पर करीब 90 लाख ट्रक चालक हैं। इनकी अपनी समस्याएं हैं। इनके 'मन की बात' सुनने का काम राहुल ने किया। पार्टी के कई नेताओं और पदाधिकारियों ने राहुल गांधी के ट्रक में सवार होकर यात्रा करने का वीडियो शेयर किया है।
कांग्रेस के सोशल मीडिया विभाग की प्रमुख और प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि धीरे-धीरे यह एहसास हो रहा है कि देश मोहब्बत और अमन के रास्ते पर लौटना चाहता है।
 
उन्होंने राहुल गांधी के ट्रक में सफर करने का वीडियो साझा करते हुए ट्वीट किया कि विश्वविद्यालय के छात्रों से, खिलाड़ियों से, सिविल सेवा की तैयारी कर रहे युवाओं से, किसानों से, डिलीवरी करने वालों से, बस में आम नागरिकों से और अब आधी रात को ट्रक चालकों से आख़िर क्यों मुलाक़ात कर रहे हैं राहुल गांधी?क्योंकि वो इस देश के लोगों की बात सुनना चाहते हैं, उनकी चुनौतियों और परेशानियों को समझना चाहते हैं।
उन्होंने कहा कि उनको ऐसा करते देख एक विश्वास सा झलकता है - कोई तो है जो लोगों के साथ खड़ा है, कोई तो है, जो उनके बेहतर कल के लिए किसी भी तरह की क़ुर्बानी देने को तैयार है - कोई तो है, जो नफ़रत के बाज़ार में मोहब्बत की दुकान खोल रहा है और धीरे धीरे यह एहसास हो रहा है कि यह देश लौट जाना चाहता है, मोहब्बत और अमन के रास्ते पर। 
 
उन्होंने कहा कि धीरे से यह देश आख़िर चल ही पड़ा है राहुल गांधी के साथ। कांग्रेस सूत्रों का कहना है कि राहुल चंडीगढ़ से शिमला चले गए, जहां वह अपनी मां सोनिया गांधी के साथ समय बिताएंगे। भाषा Edited By : Sudhir Sharma
ये भी पढ़ें
IT विभाग ने शुरू की ऑनलाइन रिटर्न भरने की सुविधा, व्यक्तियों व पेशेवरों को होगी सुविधा