• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Congress Issues Whip Asking All Its Rajya Sabha MPs to Be Present in House on Thursday
Written By
Last Modified: बुधवार, 26 जुलाई 2023 (19:42 IST)

NoConfidenceMotion : कांग्रेस ने राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप, पेश हो सकता है दिल्ली अध्यादेश बिल

NoConfidenceMotion : कांग्रेस ने राज्यसभा सांसदों के लिए जारी किया व्हिप,  पेश हो सकता है दिल्ली अध्यादेश बिल - Congress Issues Whip Asking All Its Rajya Sabha MPs to Be Present in House on Thursday
नई दिल्ली। Parliament Monsoon Session  : कांग्रेस ने राज्यसभा के अपने सभी सदस्यों के लिए व्हिप जारी करते हुए उन्हें गुरुवार को सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने को कहा है। हालांकि अविश्वास प्रस्ताव को लेकर दोनों सत्रों में खूब घमासान मचा हुआ है।
 
राज्यसभा में कांग्रेस के मुख्य सचेतक जयराम रमेश ने बुधवार को एक लाइन की व्हिप जारी करते हुए कहा है कि सदन में गुरुवार को एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय पर चर्चा होगी। 

इसे देखते हुए पार्टी के सभी सदस्यों से अनुरोध किया जाता है कि वे सुबह 11 बजे से लेकर सदन स्थगित होने तक सदन में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहें तथा पार्टी के रुख का समर्थन करें। राज्यसभा में गुरुवार को दिल्ली से संबंधित अध्यादेश के स्थान पर विधेयक पेश किए जाने की संभावना है। विपक्ष पहले ही कह चुका है कि वह इस विधेयक का विरोध करेगा।
ये भी पढ़ें
दिल्‍ली में मस्जिदों को लेकर हाईकोर्ट ने रेलवे को दिए ये आदेश...