मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. coaching center caught fire, students saved their lives by jumping from the building
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जून 2023 (13:56 IST)

दिल्‍ली के कोचिंग सेंटर में लगी आग, इमारत से कूदकर छात्रों ने बचाई जान, दमकल की 11 गाड़ियां पहुंची

coaching center caught fire
फाइल फोटो
नई दिल्‍ली। देश में इन दिनों लगातार आग की घटनाएं सामने आ रही हैं। भोपाल के सतपुडा भवन और इंदौर में चोइथराम मंडी में आग की घटना के बाद अब दिल्‍ली के एक कोचिंग सेंटर में आग लग गई। हादसे में कई छात्रों ने रस्‍सी के सहारे इमारत से कूदकर जान बचाई। बता दें कि दिल्ली के मुखर्जी नगर स्थित कोचिंग सेंटर में यह आग लगी है। कई छात्र रस्सी के सहारे नीचे उतरने की कोशिश करते रहे।

दिल्ली के मुखर्जी नगर में बत्रा सिनेमा के पास​​ स्थित ज्ञान बिल्डिंग में लगने की सूचना मिलने के ​बाद दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर पहुंची हैं। फायर ब्रिगेड आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। कुछ छात्रों ने खिडकी के रास्‍ते उतरकर जान बचाई। जहां यह हादसा हुआ है वहां अफरा तफरी का माहौल है। कोचिंग सेंटर में फंसे सभी छात्रों को सुरक्षित निकाल लिया गया है। पुलिस और दमकलकर्मियों ने राहत कार्य अभी भी जारी रखा है।
ये भी पढ़ें
UP: अपराधियों के हौसले बुलंद, पुलिस अधिकारी की रिवॉल्वर छीन मारी गोली