• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Clean chit to Brijbhushan in minor sexual abuse case
Written By
Last Updated : गुरुवार, 15 जून 2023 (12:51 IST)

नाबालिग के यौन शोषण केस में बृजभूषण को क्लीन चिट

नाबालिग के यौन शोषण केस में बृजभूषण को क्लीन चिट - Clean chit to Brijbhushan in minor sexual abuse case
हाई प्रोफाइल यौन शोषण के मामले में बृजभूषण शरण सिंह को एक मामले में पुलिस से क्‍लीन चिट मिल गई है।

भारतीय कुश्ती संघ के पूर्व अध्यक्ष और भाजपा नेता बृजभूषण शरण सिंह के खिलाफ दिल्ली पुलिस द्वारा गुरुवार को 2 अदालतों में 1 हजार पेज की दो चार्जशीट दाखिल की गई। एक चार्जशीट 6 पहलवानों के आरोपों पर रॉउज एवेन्यू कोर्ट में दाखिल की गई। जबकि दूसरी नाबालिग के यौन शोषण के मामले में पटियाला हाउस कोर्ट में 550 पन्नों की क्लोजर रिपोर्ट है। बता दें कि इस मामले में पुलिस से बृजभूषण सिंह को क्लीन चिट मिल गई है।

क्‍या था मामला : दरअसल, 7 महिला पहलवानों ने 21 अप्रैल को दिल्ली पुलिस में बृजभूषण के खिलाफ यौन उत्पीड़न की शिकायत की थी। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने 28 अप्रैल को दो मामले दर्ज किए थे। पहला मामला 6 बालिग महिला पहलवानों की शिकायत पर था, जबकि एक प्रकरण नाबालिग की शिकायत पर दर्ज किया गया था। नाबालिग पहलवान के केस में दिल्ली पुलिस ने कैंसिलेशन रिपोर्ट में कहा, 'जांच में यौन शोषण के कोई सबूत नहीं मिले हैं। इसलिए इस केस को बंद कर रहे हैं।'

नाबालिग ने बदल दिए थे बयान : बता दें कि नाबालिग पहलवान ने बृजभूषण पर यौन शोषण के आरोप लगाए थे, लेकिन बाद में बयान बदल दिए। नाबालिग पहलवान ने कहा कि उसका यौन शोषण नहीं बृजभूषण ने कुश्ती ट्रायल में भेदभाव किया था। नाबालिग पहलवान के दो बार कोर्ट में बयान दर्ज किए गए। इस मामले में अगली सुनवाई 4 जुलाई को होगी।

बता दें कि बृजभूषण सिंह के खिलाफ भारतीय पहलवान लंबे समय से कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। कुछ भारतीय महिला पहलवानों ने भूषण पर यौन उत्‍पीडन के आरोप लगाए हैं।
Edited by navin rangiyal
ये भी पढ़ें
Cyclone Biporjoy Live Updates : पाकिस्तान के सिंध में 62,000 लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया