बिपरजॉय चक्रवात से गुजरात के 115 तालुकों में बारिश, अहमदाबाद में मौसम में बदलाव
(वेबदुनिया गुजराती डेस्क)
Biparjoy cyclone: गुजरात में बिपरजॉय चक्रवात (Biparjoy cyclone) की वजह से राज्य के ज्यादातर हिस्सों में भारी बारिश का अनुमान है जिसमें अहमदाबाद समेत गांधीनगर, मेहसाणा में छिटपुट बारिश की संभावना जताई गई है। इसमें वडोदरा, साबरकांठा, अरावली और खेड़ा में भारी बारिश की संभावना है। इसके अलावा पंचमहाल, दाहोद, छोटा उदयपुर में भी बारिश होने की संभावना है। बिपरजॉय चक्रवात से गुजरात के 115 तालुकों में बारिश हुई है।
चक्रवात बिपरजॉय आज शाम गुजरात के तट से टकराएगा जिसका असर पूरे गुजरात में देखा जा रहा है। आज गुरुवार सुबह से ही अहमदाबाद में काले बादल छाए हुए हैं। झमाझम बारिश भी शुरू हो गई है। शहर के भोपाल, एसजी हाईवे, नवा वडज इलाकों में सुबह से झमाझम बारिश हो रही है, वहीं कच्छ के मांडवी में तूफानी हवाओं के साथ सुबह से ही मूसलधार बारिश शुरू हो गई है। इससे सड़कों पर पानी लौट भर गया है।
गुजरात में पिछले 24 घंटों में 115 तालुकों में डेढ़ इंच तक बारिश हुई है। खासकर आज सौराष्ट्र-कच्छ में भारी से बहुत भारी बारिश होगी। जामनगर के तट पर तेज हवाओं के साथ भारी बारिश हो रही है। तट पर डरावने दृश्य देखने को मिल रहे हैं।
पोरबंदर में आज तड़के से तेज हवाओं के साथ भारी बारिश शुरू हो गई है इसलिए सड़कों पर जलभराव हो गया है, साथ ही हवा की गति तेज होने से सड़क पर गुजरने वाले वाहन चालकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। भुज में भी सुबह से झमाझम बारिश हो रही है, नतीजतन सड़कों पर पानी भर गया है।
24 घंटों में अंजार में 30 मिमी, भुज में 33 मिमी, मांडवी में 15 मिमी, मुंद्रा में 15 मिमी, नखतराना में 13 मिमी, रापर में 16 मिमी, अब्दासा में 11 मिमी, दांता में 10 मिमी, भचाऊ में भी 9 मिमी बारिश हुई है। इसके अलावा राजकोट में आज सुबह से ही रुक-रुककर बारिश हो रही है।
जहां चक्रवात दस्तक देने वाला है, वहां तेज हवाओं के साथ बारिश हो रही है इसलिए यहां डरावने दृश्य देखने को मिल रहे हैं। यह चक्रवात गुजरात के जाखू बंदरगाह से टकराने वाला है। राज्य में 16 और 17 जून को भारी बारिश की संभावना है, खासकर तटीय इलाकों में भारी बारिश होगी। बारिश और हवा की रफ्तार बढ़ेगी। 15 और 16 जून को अहमदाबाद शहर में हवा के साथ भारी बारिश का अनुमान है।