शुक्रवार, 1 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. CM Yogi on Namaz and Kawad Yatra
Written By
Last Updated :लखनऊ , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (10:38 IST)

योगी बोले, सड़क पर नमाज सही तो कावड़ यात्रा नहीं रोक सकता...

योगी बोले, सड़क पर नमाज सही तो कावड़ यात्रा नहीं रोक सकता... - CM Yogi on Namaz and Kawad Yatra
लखनऊ। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि वो अगर ईद के दौरान सड़कों पर नमाज अदा करने से नहीं रोक सकते तो उन्हें पुलिस थानों में जन्माष्टमी रोकने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं कावड़ यात्रा नहीं रोक सकता। 
 
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के अनुसार योगी ने कहा कि अगर मैं सड़क पर ईद के लिए नमाज पढ़ने पर रोक नहीं लगा सकता तो मुझे कोई अधिकार नहीं है कि मैं थानों में जन्माष्टमी के पर्व को रोकूं।
 
उन्होंने कहा कि मैंने प्रशासन से कहा कि मेरे सामने एक आदेश पारित करिए फिर की माइक हर जगह के प्रतिबंधित होनी चाहिए। हर जगह बैन करो और यह तय करिए कि किसी भी धर्मस्थल में उसके परिसर के बाहर उसकी आवाज आनी ही नहीं चाहिए। क्या इसको लागू कर पाएंगे? 
 
योगी ने बताया कि 'मैंने कहा कि अफसर ये सुनिश्चित ये कावड़ यात्रा है कि शवयात्रा? अरे कावड़ यात्रा में बाजे नहीं बजेंगे, डमरू नहीं बजेंगे, ढोल नहीं बजेंगे, चिमटे नहीं बजेंगे, लोग नाचेंगे-गाएंगे नहीं, माइक नहीं बजेगा तो वो यात्रा कावड़ यात्रा कैसे होगी?'