बुधवार, 16 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. प्रादेशिक
  4. Yogi Adityanath in Sitapur
Written By
Last Modified: सीतापुर , गुरुवार, 17 अगस्त 2017 (08:16 IST)

बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री बांट रहे थे योगी, डूब गई नाव...

Yogi Adityanath
सीतापुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मारूबेहड़ में जब बाढ़ पीड़ितों को मंच से राहत सामग्री बांट रहे थे तभी मंच के पीछे बाढ़ के पानी के पानी में एक नाव डूबने से हडकंप मच गया।
 
यह घटना उस समय घटी जब मुख्यमंत्री के मंच के पीछे बाढ़ के पानी में एक नाव अचानक पलटकर डूबने लगी। समय रहते राहत एवं बचाव कार्य में लगे लोगों ने ग्रामीणों के साथ नाव पर सवार सभी लोगों सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
 
इस संबंध में जिलाधिकारी डॉ. सारिका मोहन ने कहा कि नाव से उतरते समय वह पलट गई, लेकिन सभी को सुरक्षित रूप से बाहर निकाल लिया गया है। उन्होंने कहा कि हमारी टीमें लगातार क्षेत्र में सक्रिय हैं। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
अब पेट्रोल पंपों पर भी बिकेंगे एलईडी बल्ब, जानिए क्या होंगे दाम...