मंगलवार, 30 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. citizenship amendment bill protests jamia millia islamia
Written By
Last Modified: सोमवार, 16 दिसंबर 2019 (12:37 IST)

दिल्ली पुलिस ने बीबीसी की पत्रकार बुशरा से की बदसलूकी

दिल्ली पुलिस ने बीबीसी की पत्रकार बुशरा से की बदसलूकी - citizenship amendment bill protests jamia millia islamia
नई दिल्ली। बीबीसी की महिला पत्रकार बुशरा शेख ने सोमवार को दिल्ली पुलिस पर बदसलूकी का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि पुलिस ने उनके बाल पकड़कर खींचे।
 
बुशरा ने कहा कि वह दक्षिण दिल्ली की जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी में सिटीजन अमेंडमेंट बिल के खिलाफ विद्यार्थियों के प्रदर्शन को कवर करने के लिए गए थीं।
 
उन्होंने आरोप लगाया कि जब वे कवरेज के लिए वहां गईं तो पुलिसकर्मियों ने उनका फोन छीन लिया और उसे तोड़ दिया। इतना नहीं एक पुरुष पुलिसकर्मी ने मेरे बाल खींचे। इतना ही नहीं उन्होंने मुझे डंडे से मारा।
 
बुशरा ने कहा कि जब मैंने उनसे अपने फोन के बारे में पूछा तो उन्होंने मुझे गालियां दीं। उन्होंने कहा कि मैं यहां कवरेज के लिए आई थी, मौज-मस्ती के लिए नहीं।
ये भी पढ़ें
UP : नदवतुल उलेमा कॉलेज में छात्रों ने पुलिस पर किया पथराव, उत्तरप्रदेश में धारा 144 लागू