गुरुवार, 23 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. China builds road in Bhutan border, Rahul targets Modi government
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 नवंबर 2020 (18:29 IST)

चीन ने भूटान सीमा में बनाई सड़क, राहुल ने साधा सरकार पर निशाना

चीन ने भूटान सीमा में बनाई सड़क, राहुल ने साधा सरकार पर निशाना - China builds road in Bhutan border, Rahul targets Modi government
नई दिल्ली। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा है कि सीमा पर चीन की रणनीतिक तैयारी की हकीकत को मीडिया रणनीति के माध्यम से पर्दा डालकर कम नहीं किया जा सकता।
 
गांधी ने ट्वीट किया कि चीन की भू-राजनीतिक रणनीति की हकीकत का मुकाबला पीआर संचालित मीडिया रणनीति से नहीं किया जा सकता है। यही साधारण बात भारत सरकार का संचालन करने वालों को समझ में नहीं आ रही है। 
 
इसके साथ ही उन्होंने डोकलाम क्षेत्र में चीनी सेना के निर्माण कार्य की एक सेटेलाइट तस्वीर भी पोस्ट की है और कहा है कि चीन की यह रणनीति भारत के लिए खतरा है और ठोस रणनीति के बिना से कम नही किया जा सकरा है।
एनडीटीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने भूटान की सीमा में डोकलाम में एक गांव बसा दिया है और 9 किलोमीटर लंबी सड़क भी बना ली है। डोकलाम को लेकर ही भारत और चीन के बीच विवाद हुआ था, जो काफी लंबे समय तक चला था। 
 
डोकलाम पठार की पूर्वी परिधि पर चीनी सड़क और गांव के निर्माण के प्रमाण उस समय सामने आए थे जब चीनी सरकार के मीडिया CGTN के सीनियर प्रोड्यूसर शेन शिवेई ने एक नदी के किनारे बसाए गए गांवों के एक साथ कई दिखाए। 
 
ये भी पढ़ें
असम के पूर्व मुख्‍यमंत्री तरुण गोगोई का निधन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने जताया शोक