• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. कोरोना वायरस
  4. Corona cases surfaced in 3 cities of China
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 नवंबर 2020 (18:19 IST)

चीन के 3 शहरों में सामने आए Corona के मामले, लाखों लोगों की हुई जांच

चीन के 3 शहरों में सामने आए Corona के मामले, लाखों लोगों की हुई जांच - Corona cases surfaced in 3 cities of China
बीजिंग। चीन के 3 शहरों में कोरोनावायरस (Coronavirus) के कुछ मामले सामने आने के बाद लाखों लोगों की जांच की गई। संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए इन शहरों में स्कूलों को बंद कर दिया गया तथा लोगों के जमावड़े पर पाबंदियां लगाई गई हैं।

अमेरिका और अन्य देशों में संक्रमण की नई लहर की तुलना में चीन के तिआनजिन, शंघाई और मंझौली शहरों में कम मामलों के बावजूद कोविड-19 को लेकर विभिन्न कदमों की घोषणा की गई है। कई विशेषज्ञों और सरकारी अधिकारियों ने आगाह किया है कि सर्दी के मौसम में संक्रमण फैलने का ज्यादा खतरा रहेगा। चीन में संक्रमण पर काबू पा लाने के बावजूद हालिया मामलों के मद्देनजर ऐसी आशंका है कि फिर से बड़े स्तर पर यह फैल सकता है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य आयोग ने बताया कि पिछले 24 घंटे में शंघाई में संक्रमण के दो मामले आए और शुक्रवार से सात मामले आ चुके हैं। पिछले साल वुहान में संक्रमण का पहला मामला आने के बाद से चीन में कुल 86,442 मामले आए हैं और 4634 लोगों की मौत हुई है।

शंघाई में जांच अभियान तेज कर दिया गया है और खासकर हवाई अड्डा, अस्पतालों जैसे स्थानों पर काम करने वाले लोगों की जांच की जा रही है। तिआनजिन के बिनहाई में पांच मामले सामने आने के बाद स्वास्थ्यकर्मियों ने 22 लाख लोगों के नमूनों की जांच की। मंझौली में दो मामले आने के बाद सभी निवासियों की जांच की जा रही है। इस शहर की आबादी दो लाख से ज्यादा है।

शहर में सभी स्कूलों को बंद कर दिया गया है और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों के जमावड़े पर भी रोक लगा दी गई है। तिआनजिन में प्रशासन ने केजी कक्षा को बंद कर दिया और सभी शिक्षकों, परिवारों और छात्रों को पृथक-वास में भेज दिया।(भाषा)
ये भी पढ़ें
बड़ी खबर: दिल्ली, राजस्थान, गुजरात और गोवा से आने वालों को बिना कोरोना निगेटिव रिपोर्ट के अब महाराष्ट्र में एंट्री नहीं