रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Chidambaram says, Petrol price can be reduced up to 25 RS
Written By
Last Updated : बुधवार, 23 मई 2018 (13:07 IST)

...तो 25 रुपए तक कम हो सकते हैं पेट्रोल के दाम, चिदंबरम ने बताया तरीका

...तो 25 रुपए तक कम हो सकते हैं पेट्रोल के दाम, चिदंबरम ने बताया तरीका - Chidambaram says, Petrol price can be reduced up to 25 RS
नई दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम ने पेट्रोल और डीजल की कीमतें अब तक के उच्चतम स्तर पर पहुंच जाने को लेकर बुधवार नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए दावा किया कि पेट्रोल की कीमतों में प्रति लीटर 25 रुपए की कटौती संभव है, लेकिन यह सरकार ऐसा नहीं करेगी।
 
चिदंबरम ने ट्वीट किया, 'कच्चे तेल की कीमतों में गिरावट से केंद्र सरकार को पेट्रोल पर 15 रु/लीटर की बचत होती है। इसके अलावा केंद्र सरकार पेट्रोल पर 10 रु/लीटर का अतिरिक्त कर लगाती है।' 
 
उन्होंने कहा, 'इस तरह केंद्र सरकार को पेट्रोल पर 25 रु/लीटर का मुनाफा मिलता है। इस पैसे पर सीधे तौर पर आम आदमी का अधिकार है।' 
 
उन्होंने दावा किया, 'ऐसे में पेट्रोल कीमतों में 25 रु/लीटर की कटौती सम्भव है। लेकिन सरकार ऐसा नहीं करेगी। वो पेट्रोल की दरों में 1 या 2 रु/लीटर की कटौती करके जनता की आंखों में धूल झोंकने का प्रयास करेगी।' (भाषा)
ये भी पढ़ें
SBI को 7,718 करोड़ का घाटा, बैंक इतिहास का दूसरा सबसे बड़ा घाटा, क्या होगा आम आदमी पर असर