रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. बीबीसी हिंदी
  3. बीबीसी समाचार
  4. Petrol is more expensive in India as compared with Pakistan
Written By
Last Modified: मंगलवार, 22 मई 2018 (10:22 IST)

पाकिस्तान से 25 रुपए महंगा पेट्रोल क्यों बेच रहा भारत?

पाकिस्तान से 25 रुपए महंगा पेट्रोल क्यों बेच रहा भारत? - Petrol is more expensive in India as compared with Pakistan
भारत में पेट्रोल और डीजल की कीमत सातवें आसमान पर पहुंच गई है। दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल की कीमत 76.57 रुपए प्रति लीटर पहुंच गई, जो अब तक के सबसे उच्चतम स्तर पर है। इससे पहले दिल्ली में 14 सितंबर, 2013 को पेट्रोल का दाम 76.06 रुपए प्रति लीटर पहुंचा था।
 
कहा जा रहा है कि अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कच्चे तेल की बढ़ती कीमत और डॉलर की तुलना में भारतीय रुपए में जारी गिरावट के कारण पेट्रोल और डीज़ल के दाम लगातार बढ़ रहे हैं।
 
हालांकि पेट्रोल और डीजल की खुदरा कीमत में देश के भीतर अलग-अलग राज्यों में लगाए जाने वाले टैक्स की बड़ी भूमिका होती है।
 
अगर अभी लगाए जाने वाले टैक्स के हिसाब से देखें तो अगर दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76 रुपए प्रति लीटर है और इसमें से टैक्स निकाल दें तो कीमत सीधे आधी हो जाएगी।
 
पेट्रोलियम कंपनी इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक सोमवार को दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 76.57 रुपए, मुंबई में 84.40 और चेन्नई में 79.47 रुपए प्रति लीटर हैं।
 
पड़ोसी देशों में सस्ता पेट्रोल
भारत में पेट्रोल की बढ़ती कीमत की तुलना अब पड़ोसी देशों से भी होने लगी है। अगर सार्क देशों में भारत को छोड़ दें तो पाकिस्तान, नेपाल, श्रीलंका, भूटान और बांग्लादेश में पेट्रोल की कीमत भारत की तुलना में कम है।
 
एक तर्क यह दिया जा रहा है कि अगर भारत से ग़रीब देश सस्ता पेट्रोल बेच सकते हैं तो भारत ऐसा क्यों नहीं कर रहा है? इसका मुख्य कारण यही है कि भारत के हर राज्य में अलग-अलग टैक्स लगाए जाते हैं। इन टैक्सों में उत्पाद कर, वैट, चुंगी और सेस लगाए जाते हैं।
 
अर्थशास्त्रियों का मानना है कि कोई भी सरकार पेट्रोल और डीजल से मिलने वाले राजस्व में कोई कटौती नहीं करना चाहती है। पेट्रोल और डीजल से सरकारों को राजस्व का बड़ा हिस्सा मिलता है और इससे कोई सरकार समझौता नहीं करना चाहती है।
 
भारत के पड़ोसी देशों में पेट्रोल कीमत प्रति लीटर रुपए में
पाकिस्तान- 51.79
नेपाल- 67.46
श्रीलंका- 64
भूटान- 57.24
अफ़ग़ानिस्तान- 47
बांग्लादेश- 71.55
चीन- 81
म्यांमार- 44
(यह आंकड़ा 14 मई, 2018 तक का है) स्रोत- ग्लोबल पेट्रोल प्राइस
ये भी पढ़ें
करोड़पति बनने के तीन आसान नुस्खे