शुक्रवार, 4 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. chidambaram questions on electoral bonds
Written By
Last Modified: मंगलवार, 7 मार्च 2023 (11:09 IST)

चुनावी बॉन्ड से भाजपा को मिला सबसे ज्यादा चंदा, चिदंबरम बोले- गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद

chidambaram
नई दिल्ली। वरिष्ठ कांग्रेस नेता पी चिदंबरम ने चुनावी बॉन्ड के माध्यम से भाजपा को मिले चंदे का उल्लेख करते हुए मंगलवार को दावा किया कि यह चंदा और इसकी एवज में लाभ गोपनीय तरीके से दिया और लिया जाता है। पूर्व वित्त मंत्री ने कटाक्ष करते हुए कहा कि हमारा गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद।
 
कांग्रेस नेता ने ट्वीट किया, 'अब तक 12,000 करोड़ रुपए की कीमत के चुनावी बॉन्ड बिके हैं। इनका ज्यादातर हिस्सा कारोबारी समूहों ने खरीदा और भाजपा को गुपचुप तरीके से चंदा दे दिया।'
 
कांग्रेस नेता ने कहा कि कारोबारी समूह गैर-पारदर्शी चुनावी बॉन्ड व्यवस्था के जरिये चंदा देने के लिए आतुर क्यों हैं? कॉरपोरेट समूह चुनावी बॉन्ड के जरिये चंदा इसलिए नहीं देते कि वे लोकतंत्र से प्यार करते हैं। कॉरपोरेट चंदा उन लाभ का आभार जताने का एक माध्यम होता है, जो उन्हें अतीत के वर्षों में मिले हैं।
 
चिदंबरम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि यह स्पष्ट समझौता है। लाभ गुपचुप ढंग से पहुंचाए जाते हैं। इनाम भी गोपनीय तरीके से मिलता है। हमारा गुमनाम लोकतंत्र जिंदाबाद।
ये भी पढ़ें
बजरंग बली के सामने बिकिनी शो, टू-पीस में किया रैंप वॉक, वीडियो सामने आते ही देशभर में मचा बवाल