• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. chennai airport indigo flight narrowly escapes crash
Last Modified: रविवार, 1 दिसंबर 2024 (20:56 IST)

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला Video

फेंगल तूफान : क्रैश होने से बचा विमान, पायलट ने सूझबूझ से बचाई यात्रियों की जान, रोंगटे खड़े करने वाला  Video - chennai airport indigo flight narrowly escapes crash
chennai airport indigo flight narrowly escapes crash : चक्रवाती तूफान ‘फेंगल’  ने भारी तबाही मचाई है। फेंगल के चलते चेन्नई हवाई अड्डा बंद कर दिया गया था लेकिन बीती सुबह 4 बजे से इसे फिर से खोल दिया गया। बारिश और बाढ़ से भारी नुकसान हुआ। चेन्नई हवाई अड्डे पर परिचालन आधी रात के बाद फिर से शुरू हो गया, लेकिन शुरुआत में कई उड़ानें रद्द करनी पड़ीं और कई विमानों ने देरी से उड़ान भरी। इस बीच पायलट की सूझबूझ से विमान क्रैश होते-होते बचा और सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 
इंडिगो की फ्लाइट 6E 683, जो मुंबई से चेन्नई आ रही थी, ने चेन्नई एयरपोर्ट पर लैंड करने की कोशिश की, लेकिन तेज हवाओं और खराब मौसम के कारण पायलट ने सूझबूझ दिखाते हुए लैंडिंग टाल दी और विमान को दोबारा हवा में उड़ा लिया।
वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि घने बादल और तेज हवाओं के बीच विमान रनवे की ओर बढ़ता है। जैसे ही विमान रनवे के पास आता है, तेज हवा और मौसम की अस्थिरता के कारण विमान का पिछला हिस्सा रनवे से टकराने की स्थिति में आ जाता है। पायलट ने स्थिति को भांपते हुए तुरंत "गो-अराउंड" प्रक्रिया को अपनाया और विमान को आसमान में सुरक्षित ले गया। इस सूझबूझ भरे कदम के कारण विमान में सवार सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई।
ये भी पढ़ें
वायनाड भूस्खलन : प्रियंका गांधी केंद्र पर ‘दबाव’ बनाने के साथ केरल के CM को लिखेंगी पत्र