शुक्रवार, 11 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Char Dham Yatra, Uttarakhand, photo metric registration
Written By
Last Modified: ऋषिकेश , रविवार, 29 मई 2016 (19:29 IST)

चारधाम यात्रियों का फोटोमैट्रिक पंजीकरण

Char Dham Yatra
ऋषिकेश। उत्तराखंड में चारधाम यात्रा सहित श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के फोटोमैट्रिक पंजीकरण का आंकड़ा 2 लाख 60 हजार 613 तक पहुंच गया है जबकि बद्र‍ीनाथ और केदारनाथ आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में भी वृद्धि दर्ज की गई है। 
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बद्र‍ीनाथ में 2 लाख और केदारनाथ में 1 लाख 28 हजार 12 श्रद्धालु अब तक पहुंच चुके हैं।
 
बद्र‍ीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि शनिवार शाम तक 3 लाख 27 हजार 505 श्रद्धालु इन दोनों धामों के दर्शन कर चुके हैं। यात्रा को लेकर विदेशियों मे भी उत्साह है। अब तक 2,631 विदेशी श्रद्धालुओं का पंजीकरण हो चुका है। 
 
त्रिलोक सिक्योरिटी सिस्टम के मुताबिक अब तक कुल 2 लाख 60 हजार 613 श्रद्धालुओं का पंजीकरण किया जा चुका है। ऋषिकेश में शनिवार को 6,379 श्रद्धालुओं का फोटोमैट्रिक पंजीकरण किया (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
वेंकैया, गोयल, बीरेन्द्र, निर्मला, मुख्तार राज्यसभा जाएंगे