एलन मस्क के बेटे के नाम में भी है चंद्रशेखर
Rajeev Chandrashekhar: कृत्रिम बुद्धिमत्ता (AI) सुरक्षा सम्मेलन में भारत का प्रतिनिधित्व करने के लिए ब्रिटेन पहुंचे केंद्रीय सूचना एवं प्रौद्योगिकी राज्य मंत्री राजीव चंद्रशेखर (Rajeev Chandrashekhar) जब टेस्ला के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) एलन मस्क से मिले तो उन्हें पता चला कि मस्क के बेटे के नाम में भी चंद्रशेखर है।
चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा कि मस्क ने उनसे बातचीत में बताया कि उन्होंने अपने और शिवोन जिलिस के बेटे का मध्य नाम (मिडल नेम) नोबेल पुरस्कार विजेता प्रोफेसर सुब्रह्मण्यम चंद्रशेखर के नाम पर 'चंद्रशेखर' रखा है।
केंद्रीय मंत्री ने मस्क के साथ ली गई तस्वीर साझा करते हुए लिखा कि देखिए, ब्रिटेन के बैलेचले पार्क में एआई सुरक्षा शिखर सम्मेलन में मेरी मुलाकात किससे हुई? एलन मस्क ने बताया कि शिवोन जिलिस और उनके बेटे का मध्य नाम 'चंद्रशेखर' है, जो दोनों ने 1983 में नोबेल पुरस्कार से सम्मानित भौतिक विज्ञानी प्रोफेसर एस. चंद्रशेखर के नाम पर रखा है।(भाषा)
Edited by: Ravindra Gupta