मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. ED raid 25 places in rajasthan
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 3 नवंबर 2023 (09:38 IST)

राजस्थान में 25 स्थानों पर ED की रेड, IAS पर शिकंजा

राजस्थान में 25 स्थानों पर ED की रेड, IAS पर शिकंजा - ED raid 25 places in rajasthan
ED raid in rajasthan : प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े धनशोधन के मामले की जांच के तहत शुक्रवार को राजस्थान में भारतीय प्रशासिनक सेवा (IAS) के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसरों सहित 25 स्थानों पर छापे मारे।
 
सूत्रों ने बताया कि पीएचई (लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी) विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव (एसीएस) सुबोध अग्रवाल के परिसर सहित दौसा और राज्य की राजधानी जयपुर में कुल 25 परिसरों पर छापे मारे जा रहे हैं।
 
उन्होंने बताया कि मामले से जुड़े कुछ अन्य व्यक्तियों के खिलाफ भी धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की जा रही है।
 
केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में सितंबर में भी इसी तरह की छापेमारी की थी। राज्य की 200 सदस्यीय विधानसभा के लिए 25 नवंबर को मतदान होगा।
ये भी पढ़ें
किसान आंदोलन में विधायक पटवारी के भाई सहित 4 गिरफ्तार, जेल भेजा