शुक्रवार, 19 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Chance of snowfall in Jammu and Kashmir and Uttarakhand
Written By
Last Updated : शनिवार, 23 जनवरी 2021 (08:29 IST)

Weather Alert: जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना, 25 जनवरी से होगी तापमान में गिरावट

Weather Alert: जम्मू कश्मीर और उत्तराखंड में बर्फबारी की संभावना, 25 जनवरी से होगी तापमान में गिरावट - Chance of snowfall in Jammu and Kashmir and Uttarakhand
नई दिल्ली। एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ उत्तरी पाकिस्तान और इससे सटे भागों पर पहुंच गया है तथा यह सिस्टम जल्द ही जम्मू-कश्मीर के ऊपर तक पहुंच जाएगा। इस विक्षोभ के प्रभाव से मध्य पाकिस्तान और इससे सटे पंजाब व हरियाणा पर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र भी बना हुआ है। एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बांग्लादेश के पूर्वी भागों और इससे सटे भागों पर बना हुआ है।
 
स्काईमेट से प्राप्त समाचार के अनुसार सिक्किम, असम और अरुणाचल प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कहीं-कहीं हल्की बारिश हुई। हरियाणा, दिल्ली, उत्तरप्रदेश, बिहार, ओडिशा, छत्तीसगढ़, पूर्वी मध्यप्रदेश, विदर्भ और उत्तरी तेलंगाना में न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की कमी दर्ज की गई। पूर्वी उत्तरप्रदेश, पंजाब, बिहार, पश्चिम बंगाल, सिक्किम और पूर्वोत्तर राज्यों में कई जगहों पर मध्यम से घना कोहरा छाए रहने की संभावना है। 
अगले 24 घंटों के मौसम के बारे में अनुमान है कि इस दौरान जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, लद्दाख और उत्तराखंड में कई जगहों पर बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है। बारिश और बर्फबारी की गतिविधियां पश्चिमी हिमालयी राज्यों के पश्चिमी भागों से पहले शुरू होंगी और धीरे-धीरे उत्तराखंड तथा लद्दाख तक हिमपात देखने को मिलेगा।
 
पंजाब, हरियाणा और उत्तर-पश्चिमी उत्तरप्रदेश के कुछ हिस्सों में 23 जनवरी को हल्की से मध्यम बारिश या ओलावृष्टि होने की आशंका है। पंजाब, हरियाणा, उत्तरी राजस्थान, दिल्ली-एनसीआर, पश्चिमी उत्तरप्रदेश में 24 और 24 जनवरी को न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री की वृद्धि होगी। 25 जनवरी से फिर तापमान में गिरावट शुरू होने की संभावना है।
ये भी पढ़ें
नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर पीएम मोदी ने किया नमन