• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Central government, SGB, Gold Bond Scheme
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 18 जुलाई 2016 (17:44 IST)

'स्वर्ण बॉण्ड योजना' का चौथा चरण शुरू

'स्वर्ण बॉण्ड योजना' का चौथा चरण शुरू - Central government, SGB, Gold Bond Scheme
नई दिल्ली। सरकार की सरकारी स्वर्ण बॉण्ड (एसजीबी) योजना का चौथा चरण सोमवार से शुरू हो गया। इसके माध्यम से सरकार बड़ी संख्या में निवेशकों को आकर्षित करने का लक्ष्य लेकर चल रही है ताकि देश में स्वर्ण धातु की मांग को कम किया जा सके। अभी देश को बड़े पैमाने पर सोने का आयात करना होता है जिसके चलते देश के विदेशी मुद्रा भंडार पर भारी बोझ पड़ता है।
सरकार ने इसके लिए 3,119 रुपए प्रति ग्राम की दर तय की है। कोई भी निवेशक न्यूनतम 1 ग्राम और अधिकतम 500 ग्राम सोने के लिए इसमें निवेश कर सकता है। यह योजना 22 जुलाई तक खुली रहेगी।
 
पिछले 3 चरणों में इस योजना के तहत 1,318 करोड़ रुपए का निवेश हुआ था। यह उस समय की कीमत के हिसाब से 4.9 टन सोने के बराबर है। सरकार को चौथे चरण में ज्यादा निवेश होने की उम्मीद है।
 
एसजीबी की खरीद एनएसई, बीएसई के अलावा सभी बैंक शाखाओं, चुनिंदा डाकघरों और स्टॉक होल्डिंग कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (एसएचसीआईएल) से की जा सकती है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नायडू, सिब्बल सहित 43 लोगों ने ली राज्यसभा की सदस्यता की शपथ