• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Central government alert to beware of fake app
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 17 दिसंबर 2021 (10:43 IST)

केंद्र सरकार का अलर्ट, फर्जी ऐप से रहें सावधान, नहीं तो गायब हो जाएगी सारी कमाई

केंद्र सरकार का अलर्ट, फर्जी ऐप से रहें सावधान, नहीं तो गायब हो जाएगी सारी कमाई - Central government alert to beware of fake app
केंद्र सरकार ने लोगों को चेताते हुए कहा है कि कर्ज के नाम पर फर्जीवाड़ा करने वाले प्लेटफॉर्म से सावधान रहें। गृह मंत्रालय की तरफ से चलाए जा रहे जागरूकता ट्विटर हैंडल साइबर दोस्त की तरफ से इस बारे में ट्वीट कर जानकारी देते ट्वीट में साफ कहा गया है कि बाजार में मौजूद कर्ज देने वाले फर्जी एप्लीकेशंस से सावधानी बरतने की जरूरत है।
 
इसमें कहा गया है कि कोई भी एप्लीकेशन बिना पूरी पड़ताल के न तो मोबाइल में इंस्टॉल करने चाहिए और न ही उनसे जुड़े लिंक खोलने चाहिए। सरकार की तरफ से कहा गया है कि ऐसी सभी कर्ज देने वाली कंपनियों के बारे में रिजर्व बैंक की वेबसाइट से पड़ताल कर लेनी चाहिए।
 
आरबीआई की वेबसाइट पर सभी कंपनियों की जानकारी होती है। ऐसे में जरूरी है कि कर्ज से जुड़े कोई भी दस्तावेज जमा करने से पहले उनकी प्रामाणिकता सत्यापित कर ली जाए। नहीं तो अपनी सारी कमाई से हाथ धोना पड़ सकता है। विशेषज्ञों के अनुसार देश में फर्जीवाड़ा करने वाले तमाम संगठन सक्रिय हैं। वो लोगों को कम सिबिल स्कोर और सस्ते ब्याज दरों पर कर्ज देने के लालच वाले लिंक भेजते हैं और उन्हें फर्जी वेबसाइट पर अपने दस्तावेज अपलोड करने को कहते हैं। एक बार दस्तावेज अपलोड हो जाने के बाद उनका गलत इस्तेमाल किए जाने की आशंका है।
ये भी पढ़ें
भारत में तेजी से कम हो रहे हैं एक्टिव मरीज, 24 घंटों में 391 लोगों की मौत