शुक्रवार, 17 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI seizes Rs 2.61 crore from the premises of arrested railway officer
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , बुधवार, 13 सितम्बर 2023 (17:36 IST)

UP में घूसखोर रेलवे अधिकारी गिरफ्तार, CBI ने जब्त किए 2.61 करोड़ रुपए

UP में घूसखोर रेलवे अधिकारी गिरफ्तार, CBI ने जब्त किए 2.61 करोड़ रुपए - CBI seizes Rs 2.61 crore from the premises of arrested railway officer
Bribe taking railway officer Arrested : केंद्रीय जांच एजेंसी सीबीआई ने भ्रष्टाचार के आरोप में गिरफ्तार रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी के परिसर से 2.61 करोड़ रुपए नकद बरामद किए हैं। पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के प्रधान मुख्य सामग्री अधिकारी केसी जोशी को मंगलवार शाम को एक ठेकेदार से कथित तौर पर 3 लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया।
 
अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पूर्वोत्तर रेलवे, गोरखपुर के प्रधान मुख्य सामग्री अधिकारी केसी जोशी को मंगलवार शाम को एक ठेकेदार से कथित तौर पर तीन लाख रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया। ठेकेदार ने केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) से संपर्क कर शिकायत की थी कि उसकी कंपनी पूर्वोत्तर रेलवे (एनईआर) को उत्पाद और सेवाएं प्रदान करती है और उसे अनुबंध के आधार पर तीन ट्रकों की आपूर्ति का ठेका मिला था, जिसके लिए उसे प्रति ट्रक प्रति माह 80,000 रुपए मिलने थे।
 
अधिकारियों के मुताबिक, उसने (ठेकेदार ने) आरोप लगाया कि जोशी सरकारी ई-मार्केटप्लेस (जीईएम) वेबसाइट से उनकी फर्म का पंजीकरण रद्द करने और उनका अनुबंध खत्म करने की धमकी देकर सात लाख रुपए की रिश्वत मांग रहे थे।

उन्होंने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो ने आरोप का सत्यापन किया और एक जाल बिछाया। उन्होंने बताया कि इस प्रक्रिया में जोशी को पकड़ लिया गया, जिसके बाद गोरखपुर और नोएडा में उनके आवासीय परिसरों की तलाशी ली गई, जहां 2.61 करोड़ रुपए नकद जब्त किए गए।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)
ये भी पढ़ें
अभिषेक बनर्जी मामले में TMC का कटाक्ष, कहा- 'अभिषेक फोबिया' से पीड़ित है BJP