रविवार, 29 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. cbi organise workshop art of living sri sri ravishankar
Written By
Last Modified: शनिवार, 10 नवंबर 2018 (10:04 IST)

CBI के अधिकारियों के तनाव को दूर करेंगे श्रीश्री रविशंकर, सिखाएंगे जीवन जीने की कला

CBI के अधिकारियों के तनाव को दूर करेंगे श्रीश्री रविशंकर, सिखाएंगे जीवन जीने की कला - cbi organise workshop art of living sri sri ravishankar
देश की सबसे बड़ी जांच एजेंसी सीबीआई में पिछले कुछ दिनों से आंतरिक कलह से जूझ रही है। इसी कलह को दूर करने के लिए एजेंसी अब श्रीश्री रविशंकर की शरण में पहुंच गई है। श्रीश्री सीबीआई के अधिकारियों को जीवन को जीने की कला सिखाएंगे। सीबीआई ऑफिस में श्रीश्री रविशंकर की संस्था आर्ट ऑफ लिविंग एक वर्कशॉप आयोजित कर रही है। श्रीश्री रविशंकर वीडियो कॉन्फेंसिंग के जरिए सीबीआई अधिकारियों को संबोधित करेंगे। 
 
सीबीआई मुख्यालय में शनिवार से शुरू हो रही तीन दिवसीय वर्कशॉप में जांच एजेंसी के 150 से ज्यादा अधिकारी शामिल होंगे। बताया जा रहा है कि सीबीआई में सकारात्मकता को बढ़ाने के लिए यह वर्कशॉप आयोजित की जा रही है। 
 
पिछले दिनों सीबीआई में नंबर एक और नंबर दो के अधिकारियों के बीच भ्रष्टाचार के आरोपों को लेकर जंग छिड़ी हुई थी। दोनों शीर्ष अधिकारियों ने एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं।
इसके बाद केंद्र सरकार ने आलोक वर्मा को 24 अक्टूबर की आधी रात को नाटकीय अंदाज में छुट्टी पर भेज दिया था। 26 अक्टूबर की को सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करने हुए वर्मा के खिलाफ लगे आरोपों की जांच के लिए रिटायर्ड जज की निगरानी में सीवीसी को जांच पूरा करने का निर्देश दिया है।

कांग्रेस ने कसा तंज : कांग्रेस के प्रवक्ता प‍वन खेड़ा ने इस वर्कशॉप को लेकर तंज कसा है। उन्होंने कहा कि सीबीआई अफसरों को आर्ट ऑफ इन्वेस्टिगेशन सिखाया जाना चाहिए। सीबीआई के हेडक्वार्टर में आर्ट ऑफ लिविंग का क्या काम। 
ये भी पढ़ें
पुलवामा में सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता, मुठभेड़ में ढेर किए दो आतंकी