मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. Francis D'Souza
Written By
Last Modified: गुरुवार, 1 नवंबर 2018 (10:26 IST)

भाजपा विधायक को सता रहा है डर, पार्टी के खिलाफ बोलने पर पड़ सकता है सीबीआई, ईडी का छापा

भाजपा विधायक को सता रहा है डर, पार्टी के खिलाफ बोलने पर पड़ सकता है सीबीआई, ईडी का छापा - Francis D'Souza
पणजी। भारतीय जनता पार्टी की गोवा इकाई के विधायक और पूर्व उपमुख्यमंत्री फ्रांसिस डिसूजा ने बुधवार को कहा कि अगर वे अपनी ही पार्टी के खिलाफ बोलते हैं, तो उन्हें केंद्रीय एजेंसियों की छापेमारी का सामना करना पड़ेगा।


डिसूजा अमेरिका में अपना इलाज कराने के बाद बुधवार को यहां लौटे। इससे पहले खराब सेहत का हवाला देते हुए उन्हें गोवा मंत्रिमंडल से हटा दिया गया था। इस फैसले को लेकर डिसूजा ने नाराजगी जाहिर की थी। अमेरिका से लौटने पर उन्होंने कहा कि उन्हें अपने भविष्य को लेकर डर है।

डिसूजा ने कहा, पिछले 20 सालों से मैं किसी भी गलत बात को लेकर चर्चा में नहीं रहा। मुझे नहीं पता कि कल से क्या होगा। उन्होंने कहा, हो सकता है मुझे आयकर, केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई), प्रवर्तन निदेशालय की छापेमारी का सामना करना पड़े या पार्टी के खिलाफ बोलने के लिए मुझ पर राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत मामला दर्ज कर दिया जाए।
ये भी पढ़ें
सीरिया : रक्का में सामूहिक कब्र से 1500 नागरिकों के शव बरामद