शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CBI gives clean chit to former Kerala CM Oommen Chandy in sexual assault case
Written By
Last Modified: गुरुवार, 29 दिसंबर 2022 (00:03 IST)

यौन शोषण मामला : केरल के पूर्व CM ओमन चांडी को राहत, CBI ने दी क्लीन चिट

यौन शोषण मामला : केरल के पूर्व CM ओमन चांडी को राहत, CBI ने दी क्लीन चिट - CBI gives clean chit to former Kerala CM Oommen Chandy in sexual assault case
तिरुवनंतपुरम। केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (CBI) ने यहां मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट की अदालत में एक रिपोर्ट दाखिल कर केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी को यौन उत्पीड़न के एक मामले में क्लीन चिट दे दी है। उन पर सौर ऊर्जा घोटाले की मुख्य आरोपी महिला ने यह आरोप लगाया था। कांग्रेस ने मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से मामले की जांच की सिफारिश केंद्रीय एजेंसी से कराने के लिए माफी मांगने की मांग की है।

राज्य विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष वीडी सतीशन ने कोच्चि में कहा, सीबीआई ने पाया कि यह बिना सबूत वाला मामला है। पिनराई विजयन को चांडी और अन्य नेताओं तथा उनके परिवार के सदस्यों से माफी मांगनी चाहिए।केरल पीसीसी प्रमुख के सुधाकरन ने चांडी की दोषमुक्ति पर अपनी खुशी को नहीं छिपाया और कहा कि केंद्रीय एजेंसी ने इस मामले में ईमानदारी से जांच की।

सूत्रों ने बताया कि मंगलवार को यहां अदालत में सीबीआई ने रिपोर्ट दाखिल की। सीबीआई ने महिला द्वारा यौन शोषण की शिकायत के संदर्भ में भाजपा नेता एपी अब्दुल्लाकुट्टी को भी दोषमुक्त करते हुए अदालत में एक अन्य रिपोर्ट दाखिल की।

अब्दुल्ला कुट्टी के खिलाफ मामला 2014 में तब दर्ज किया गया था, जब वह कन्नूर से कांग्रेस विधायक थे, लेकिन बाद में वह भाजपा में शामिल हो गए। सीबीआई ने पिछले साल चांडी, पूर्व केंद्रीय मंत्री केसी वेणुगोपाल और अन्य राजनीतिक नेताओं के खिलाफ आरोपी महिला की ओर से लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोप से जुड़े मामलों की तफ्तीश अपने हाथ में ली थी।

यूडीएफ सरकार के दौरान हुए कई करोड़ रुपए के सौर ऊर्जा पैनल घोटाले की मुख्य आरोपी महिला ने शिकायत देकर आरोप लगाया था कि 2012 में चांडी और अन्य ने उसका यौन उत्पीड़न किया था। इसके बाद चांडी और 6 अन्य के खिलाफ पिछले कुछ वर्षों में मामले दर्ज किए गए थे, जिनकी छानबीन केरल पुलिस की अपराध शाखा ने की।

केरल की मौजूदा माकपा नीत एलडीएफ सरकार ने जनवरी 2021 में इन मामलों की जांच सीबीआई से कराने की सिफारिश की थी। विपक्षी कांग्रेस ने इस कदम को ‘राजनीति से प्रेरित’ बताते हुए कहा था कि एलडीएफ सरकार उसकी पार्टी के नेताओं के खिलाफ कुछ पता नहीं लगा सकी जिसके बाद उसने मामलों को सीबीआई को सौंपने का निर्णय लिया।

सूत्रों ने बताया कि सीबीआई की जांच में पाया गया है कि चांडी के खिलाफ महिला के आरोप का कोई आधार नहीं है और इस बात के भी कोई प्रमाण नहीं हैं कि वह उस दिन तत्कालीन मुख्यमंत्री के आधिकारिक आवास गई थी। सूत्रों ने कहा कि सीबीआई ने यह भी पाया है कि मामला गढ़ा गया है।

पुलिस आयुक्त को 19 जुलाई 2013 को लिखे पत्र में महिला ने चांडी, उनके कुछ मंत्री और दो पूर्व केंद्रीय मंत्रियों सहित कांग्रेस और यूडीएफ के कई नेताओं के खिलाफ यौन उत्पीड़न और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया था।

सनसनीखेज सौर घोटाले की मुख्य आरोपी महिला द्वारा लगाए गए यौन उत्पीड़न के आरोपों में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो द्वारा दोषमुक्त करार दिए जाने के बाद केरल के पूर्व मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने बुधवार को कहा कि उनका सार्वजनिक जीवन जनता के लिए सदैव एक खुली किताब रहा है।

चांडी ने कहा कि वह कभी भी जांच के परिणाम को लेकर चिंतित नहीं हुए, क्योंकि उनका हमेशा से विश्वास रहा है कि सत्य को छिपाया नहीं जा सकता। बेंगलुरु के एक निजी अस्पताल में फिलहाल इलाज करा रहे चांडी ने यहां अपने बयान में कहा कि उन्हें सौर घोटाले की जांच कर रही किसी एजेंसी के खिलाफ कोई आपत्ति नहीं थी।

यौन उत्पीड़न मामले में सीबीआई की ओर से खुद को मिली क्लीन चिट पर चांडी ने अपनी प्रतिक्रिया में कहा, मेरा सार्वजनिक जीवन हमेशा से एक खुली किताब रहा है। मैंने अपनी अंतरआत्मा के खिलाफ कुछ भी नहीं किया। मैंने लोगों से कुछ भी छिपाने का प्रयास नहीं किया।

वाम सरकार की आलोचना करते हुए वरिष्ठ कांग्रेस नेता ने कहा कि मामले की जांच का जिम्मा केंद्रीय एजेंसी को देने के पीछे की इसकी मंशा सवालों के घेरे में है। उन्होंने कहा कि बगैर पुलिस रिपोर्ट लिए और अपराधा शाखा की रिपोर्ट की समीक्षा किए बिना जांच का जिम्मा केंद्रीय एजेंसी को सौंप दिया गया।

उन्होंने कहा कि यह अब भी नहीं पता चल पाया है कि पिनराई विजयन सरकार ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था या नहीं, क्योंकि उन्हें राज्य पुलिस की जांच में कोई विश्वास नहीं था। सीबीआई ने भाजपा नेता और केंद्रीय हज कमेटी के अध्यक्ष एपी अब्दुल्लाकुट्टी को भी यौन शोषण की शिकायत के इस मामले में क्लीन चिट दी है।

पूर्व कांग्रेस नेता अब्दुल्लाकुट्टी ने कहा कि मौजूदा घटनाक्रम पर कहने के लिए उनके पास उस वाक्य के अलावा और कुछ नहीं है, जिसे उन्होंने विवाद के समय कहा था। अब्दुल्लाकुट्टी ने फेसबुक पेज पर लिखा, अंत में सत्य की विजय हुई। यह एक राहत है।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)