शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Captain Amarinder Singh announces, will contest elections in Punjab with BJP
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 दिसंबर 2021 (13:51 IST)

कैप्टन अमरिंदर का ऐलान, पंजाब में BJP के साथ लड़ेंगे चुनाव

कैप्टन अमरिंदर का ऐलान, पंजाब में BJP के साथ लड़ेंगे चुनाव - Captain Amarinder Singh announces, will contest elections in Punjab with BJP
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ने के बाद नई सियासी पारी के लिए सक्रिय हो गए हैं। इस बीच उन्‍होंने चंडीगढ़ में अपनी नई पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्‍होंने राज्य का अगला विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ लड़ने का ऐलान कर दिया है।

खबरों के अनुसार, पंजाब में अगले साल फरवरी के बाद चुनाव होने की संभावना है। अमरिंदर ने कहा कि उन्होंने इस बारे में अमित शाह से बात की है। हालांकि सीटों पर समझौता होना बाकी है। गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा और बागी अकालियों के साथ मिलकर 117 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।

केंद्रीय गृहमंत्री शाह कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) और टकसाली नेता सुखदेव सिंह ढींढसा के संयुक्त अकाली दल के साथ गठबंधन का स्पष्ट संकेत दे चुके हैं। यह पहला अवसर है जब भाजपा की तरफ से कैप्टन और ढींढसा के साथ चुनावी गठबंधन करने पर खुलकर बयान दिया गया है।
ये भी पढ़ें
राष्‍ट्र निर्माण में जाति से ऊपर उठकर वोट दीजिए, देश से बड़ा है राष्‍ट्र: पुष्‍पेंद्र कुलश्रेष्‍ठ