कैप्टन अमरिंदर का ऐलान, पंजाब में BJP के साथ लड़ेंगे चुनाव
पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस छोड़ने के बाद नई सियासी पारी के लिए सक्रिय हो गए हैं। इस बीच उन्होंने चंडीगढ़ में अपनी नई पार्टी के कार्यालय का उद्घाटन किया। इस दौरान उन्होंने राज्य का अगला विधानसभा चुनाव भाजपा के साथ लड़ने का ऐलान कर दिया है।
खबरों के अनुसार, पंजाब में अगले साल फरवरी के बाद चुनाव होने की संभावना है। अमरिंदर ने कहा कि उन्होंने इस बारे में अमित शाह से बात की है। हालांकि सीटों पर समझौता होना बाकी है। गौरतलब है कि कैप्टन अमरिंदर सिंह भाजपा और बागी अकालियों के साथ मिलकर 117 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे।
केंद्रीय गृहमंत्री शाह कैप्टन अमरिंदर सिंह की पार्टी पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) और टकसाली नेता सुखदेव सिंह ढींढसा के संयुक्त अकाली दल के साथ गठबंधन का स्पष्ट संकेत दे चुके हैं। यह पहला अवसर है जब भाजपा की तरफ से कैप्टन और ढींढसा के साथ चुनावी गठबंधन करने पर खुलकर बयान दिया गया है।