गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CAG report says, PMGSY budget prepared in Bihar without planning
Written By
Last Modified: शनिवार, 2 जुलाई 2022 (12:00 IST)

कैग रिपोर्ट में खुलासा, बिहार में बिना किसी योजना के तैयार हुआ PMGSY बजट

कैग रिपोर्ट में खुलासा, बिहार में बिना किसी योजना के तैयार हुआ PMGSY बजट - CAG report says, PMGSY budget prepared in Bihar without  planning
पटना। नियंत्रक और महालेखा परीक्षक (कैग) ने कहा है कि बिहार में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए वर्ष 2020-21 के लिए बजट अनुमान बिना किसी योजना के तैयार किया गया था और यह अत्यंत अवास्तविक एवं त्रुटिपूर्ण था।
 
कैग ने विधानसभा में गुरुवार को पेश अपनी रिपोर्ट में कहा कि राष्ट्रीय गुणवत्ता निगरानी (NQM) ने पाया कि 2020-21 तक 5 साल की अवधि के दौरान 1,029 सड़कें और पुल परियोजनाएं असंतोषजनक श्रेणी में थीं।
 
रिपोर्ट में कहा गया है, 'कुल प्रावधान और आवंटन के बीच बड़ा अंतर इस बात की ओर इशारा करता है कि बिहार में पीएमजीएसवाई के लिए बजट अनुमान (2020-21) बिना किसी उचित योजना के तैयार किया गया था। विशेष रूप से लेखापरीक्षा ने देखा कि पीएमजीएसवाई के लिए पूंजी खंड की बजट तैयारी अत्यंत अवास्तविक और त्रुटिपूर्ण थी।'
 
रिपोर्ट के अनुसार, 'पीएमजीएसवाई के तहत ऑनलाइन प्रबंधन, निगरानी और लेखा प्रणाली (ओएमएमएएस) के माध्यम से रिपोर्ट किए गए व्यय और बिहार सरकार के विस्तृत विनियोग खातों में दर्ज व्यय में 1,885.18 करोड़ रुपए का भारी अंतर था।'
 
कैग ने कहा कि बिहार ग्रामीण विकास एजेंसी (BRRDA) और बिहार सरकार के विस्तृत विनियोग खातों के बीच पूंजीगत व्यय में 1,579.58 करोड़ रुपए और राजस्व व्यय में 3,183.63 करोड़ रुपए का अंतर था।
 
कैग ने कहा कि 2006-07 और 2021-22 के बीच पूरी हुई 278 पीएमजीएसवाई परियोजनाओं और 11,938 मुख्यमंत्री ग्राम संपर्क योजना (एमएमजीएसवाई) परियोजनाओं के लिए क्रमशः 83.44 करोड़ रुपये और 1,561.52 करोड़ रुपए का भुगतान ठेकेदारों को नहीं किया गया, भले ही विभाग के पास पर्याप्त धन उपलब्ध था और काम पूरा हो गया था।
 
कैग ने कहा कि राज्य सरकार के ग्रामीण निर्माण विभाग से आस्थगित देनदारी का कारण पूछा है और जवाब की प्रतीक्षा है। कैग ने कहा कि बिहार सरकार ने वर्ष 2016-17 के दौरान पीएमजीएसवाई कार्यक्रम निधि के लिए 2,883.57 करोड़ रुपए के केंद्रीय हिस्से के मुकाबले राज्य हिस्सेदारी के रूप में करीब 40 प्रतिशत यानी 2,000 करोड़ रुपए की राशि जारी की थी, जो 77.62 करोड़ रुपये से अधिक थी।
 
54.13 लाख रुपए जमा/अर्जित ब्याज का अब भी इस्तेमाल नहीं हुआ है। बार-बार प्रयास करने के बावजूद ग्रामीण निर्माण विभाग मंत्री जयंत राज की इस रिपोर्ट पर टिप्पणी नहीं मिल सकी है।
 
पीएमजीएसवाई ग्रामीण क्षेत्रों में हर मौसम में सड़क संपर्क प्रदान करने की एक केंद्रीय योजना है। बिहार ने 250 से अधिक आबादी वाले ग्रामीण क्षेत्रों को जोड़ने के लिए 2013 में एमएमजीएसवाई की शुरुआत की थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
One plus Nord 2 लॉन्च: एक मिड-रेंज प्रीमियम स्मार्टफोन, जिसमें है वो सब जो आप चाहते हैं