• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. मंत्रिमंडल ने HHECIL को बंद करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी
Written By
Last Updated : मंगलवार, 16 मार्च 2021 (19:45 IST)

मंत्रिमंडल ने HHECIL को बंद करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी

Narendra Modi | मंत्रिमंडल ने HHECIL को बंद करने के प्रस्ताव को दी मंजूरी
नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्रिमंडल ने हैंडीक्राफ्ट्स एंड हैंडलूम्स एक्सपोर्ट कॉर्पोशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (एचएचईसीआईएल) को बंद करने के प्रस्ताव को मंगलवार को मंजूरी प्रदान कर दी। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की अध्यक्षता में हुई बैठक में उक्त आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई।
 
सरकारी बयान में कहा गया है कि वित्त वर्ष 2015-16 से कॉर्पोशन लगातार घाटे में चल रहा है और अपने संचालन खर्चों को पूरा करने के लिए पर्याप्त आय अर्जित नहीं कर रहा। इसको पुनर्जीवित करने की संभावना बहुत ही कम है इसलिए कंपनी को बंद करना आवश्यक था।
इसमें कहा गया है कि कॉर्पोरेशन में 59 स्थायी कर्मचारी हैं और 6 प्रबंधन प्रशिक्षु हैं। सभी स्थायी कर्मचारियों और प्रबंधन प्रशिक्षुओं को सार्वजनिक उद्यम विभाग द्वारा निर्धारित तौर-तरीकों के अनुसार स्वैच्छिक अवकाश प्राप्ति योजना (वीआरएस) का लाभ उठाने का अवसर दिया जाएगा। बयान के अनुसार इस मंजूरी से नहीं चलने और आय नहीं अर्जित करने वाले केंद्रीय सार्वजनिक क्षेत्र के बीमार उद्यमों के वेतन मद में बढ़ते जा रहे खर्च को घटाने से सरकारी खजाने को लाभ होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
Bank Privatisation पर वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण का बड़ा बयान, हड़ताली बैंककर्मियों के लिए कही बड़ी बात