मंगलवार, 12 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bypolls should be held in West Bengal: Mamata Banerjee
Written By
Last Modified: सोमवार, 23 अगस्त 2021 (19:07 IST)

कुर्सी पर संकट, ममता ने कहा- आयोग करवाए उपचुनाव, बंगाल में कंट्रोल में है Corona

कुर्सी पर संकट, ममता ने कहा- आयोग करवाए उपचुनाव, बंगाल में कंट्रोल में है Corona - Bypolls should be held in West Bengal: Mamata Banerjee
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्‍यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि राज्य में कोरोनावायरस संक्रमण की स्थिति नियं‍त्रण में है। अत: चुनाव आयोग को चाहिए की राज्य उपचुनाव कराए जाएं। 
 
उल्लेखनीय है कि ममता बनर्जी नंदीग्राम से शुभेन्दु अधिकारी से विधानसभा चुनाव हार गई थीं। उन्हें मुख्‍यमंत्री बने रहने के लिए 8 नवंबर तक विधायक बनना होगा। उनके छह माह नवंबर में पूरे होने जा रहे हैं। यदि वे ऐसा नहीं कर पाती हैं तो उनकी खतरे में आ जाएगी। 
 
ममता बनर्जी ने सोमवार को कहा कि राज्य में कोविड-19 की स्थिति नियंत्रण में है। ऐसे में चुनाव आयोग को चाहिए कि वह विधानसभा चुनाव कराए। लोगों को उनके लोकतांत्रिक अधिकारों से वंचित नहीं करना चाहिए। तृणमूल ने मई में 294 सदस्यीय विधानसभा में 213 सीटें जीतकर लगातार तीसरी बार सरकार का गठन किया है।
 
क्या कहता है संविधान : संविधान के आर्टिकल 164 (4) के अनुसार यदि कोई व्यक्ति विधायक या सांसद नहीं है और वह मंत्री बनता है तो तो उसके लिए 6 महीने में विधानसभा या विधानपरिषद या संसद के दोनों सदनों में से किसी एक सदन का सदस्य बनना अनिवार्य है। यदि वह ऐेसा करने में सफल नहीं होता है तो छह बाद वह पद पर नहीं ने रह सकता।