• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BSF opened fire on drones that entered India
Written By
Last Updated : बुधवार, 8 फ़रवरी 2023 (13:11 IST)

BSF ने भारत में घुसे ड्रोन पर चलाई गोलियां, पाकिस्तान में जा गिरा

Drone
नई दिल्ली। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बुधवार को पंजाब में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पाकिस्तान से भारत की ओर आ रहे एक ड्रोन को मार गिराया। बल के एक प्रवक्ता ने यह जानकारी देते कहा कि ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा। प्रवक्ता ने बताया कि घटना पंजाब के अमृतसर सेक्टर में सीमा चौकी बाबापीर के पास 7-8 फरवरी की दरम्यानी रात हुई।
 
बीएसएफ के जवानों ने ड्रोन पर गोलियां चलाईं और ड्रोनरोधी सभी उपाय अपनाए। प्रवक्ता ने बताया कि बल की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान वापस जा रहा ड्रोन अंतरराष्ट्रीय सीमा के पार पाकिस्तानी क्षेत्र में जा गिरा।(भाषा)(फ़ाइल चित्र)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
मध्यप्रदेश में कमलनाथ और अरुण यादव के बीच बढ़ी तनातनी!, खंडवा में जिला व शहर अध्यक्ष की नियुक्ति पर रोक