शुक्रवार, 27 सितम्बर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Brown sugar worth Rs 8 crore recovered in Indore
Last Modified: इंदौर , शुक्रवार, 29 मार्च 2024 (23:14 IST)

इंदौर में 8 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर बरामद, 2 अंतरराज्‍यीय तस्कर गिरफ्तार

इंदौर में 8 करोड़ रुपए की ब्राउन शुगर बरामद, 2 अंतरराज्‍यीय तस्कर गिरफ्तार - Brown sugar worth Rs 8 crore recovered in Indore
Brown sugar worth Rs 8 crore recovered in Indore : मध्य प्रदेश पुलिस ने नशीले पदार्थ की अंतरराज्‍यीय तस्करी की कोशिश नाकाम करते हुए शुक्रवार को इंदौर में करीब 7.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद कर 2 लोगों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से पूछताछ के हवाले से बताया कि वे ब्राउन शुगर की खेप राजस्थान के प्रतापगढ़ से लाए थे और इसे कोलकाता के हावड़ा ले जा रहे थे।
पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) अमित सिंह ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान परसराम मेघवाल और धर्मेंद्र चौहान के रूप में हुई है। उन्होंने कहा कि मेघवाल राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले का रहने वाला है, जबकि चौहान मध्य प्रदेश के रतलाम जिले का निवासी है। अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने बताया कि मेघवाल और चौहान आपस में ससुर-दामाद हैं।
सिंह ने बताया कि परदेशीपुरा थाना क्षेत्र में आरोपियों के पास मिले बैग से 7.7 किलोग्राम ब्राउन शुगर बरामद की गई जिसका नशे के काले बाजार में करीब आठ करोड़ रुपए मूल्य है। उन्होंने आरोपियों से पूछताछ के हवाले से बताया कि वे ब्राउन शुगर की खेप राजस्थान के प्रतापगढ़ से लाए थे और इसे कोलकाता के हावड़ा ले जा रहे थे।
अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने कहा कि आरोपियों के खिलाफ स्वापक औषधि और मन:प्रभावी पदार्थ (एनडीपीएस) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है तथा विस्तृत जांच जारी है। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour
ये भी पढ़ें
आप की महारैली 31 को, सोनिया गांधी, खरगे, पवार लेंगे भाग