• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. British distributors of 'Padmavati' reconsidering its UK release
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 26 नवंबर 2017 (14:30 IST)

'पद्मावती' की मुश्किल बढ़ी, ब्रिटेन में भी रिलीज पर पुनर्विचार

'पद्मावती' की मुश्किल बढ़ी, ब्रिटेन में भी रिलीज पर पुनर्विचार - British distributors of 'Padmavati' reconsidering its UK release
नई दिल्ली। विरोध प्रदर्शन के कारण एक दिसंबर को सिनेमाघरों में नहीं आने वाली फिल्म 'पद्मावती' को तय तिथि एक दिसंबर को ब्रिटेन में दिखाए जाने के फैसले पर पुनर्विचार किया जा रहा है।
 
समाचार पत्र 'गार्डियन' की रिपोर्ट के अनुसार इस फिल्म को प्रदर्शित करने के लिए ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग फिल्म कॉरपोरेशन (बीबीएफसी) से मिली हरी झंडी का वहां के राजपूत समाज के विरोध के कारण इस फिल्म का वितरक पारामाउंट पिक्चर्स पद्मावती को प्रदर्शित किए जाने के निर्णय का समीक्षा कर रहा है।
 
ब्रिटने के राजपूत सामाज ने पद्मावती को सिनेमा घरों में दिखाये जाने के बीबीएफसी के निर्णय का जोरदार विरोध किया है। इस समाज ने कहा है कि अगर इस फिल्म को प्रदर्शित किया जाता है तो शांतिपूर्ण मार्च करके इसका विरोध किया जाएगा। भारत में करनी सेना के विरोध के कारण पद्मावती को एक दिसंबर को नहीं रिलीज किया जा रहा है। वितरक ने इसके लिए दूसरी तिथि की घोषणा नहीं की है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
सपना चौधरी बिग बॉस से बाहर