शुक्रवार, 22 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. मनोरंजन
  2. बॉलीवुड
  3. मिर्च-मसाला
  4. Padmavati cleared by British Censor Board without a single cut
Written By

पद्मावती को बिना कट लगाए पास किया

पद्मावती को बिना कट लगाए पास किया | Padmavati cleared by British Censor Board without a single cut
भारत में पद्मावती को लेकर हो रहे विवाद के कारण रिलीज को टाल दिया गया। साथ ही सेंसर ने भी 'पद्मावती' को अब तक पास नहीं किया और कुछ 'रूकावटें' डाल दी हैं। 
 
दूसरी ओर ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने फिल्म को पास कर दिया है। फिल्म में एक भी कट नहीं लगाया गया। द ब्रिटिश बोर्ड ऑफ फिल्म क्लासिफकेशन ने अपने अधिकृत ट्विटर हैंडल से सर्टिफिकेट की कॉपी ट्वीट की है। सर्टिफिकेट में बताया गया है कि फिल्म को बिना कट के पास किया गया है। 
 
यूके में फिल्म को एक दिसम्बर को प्रदर्शित किया जाना था, लेकिन अब इसे वहां पर प्रदर्शित नहीं किया जाएगा। फिल्म के निर्माता वायकॉम 18 ने स्पष्ट किया है कि भारत में 'पद्मावती' को पहले रिलीज किया जाएगा और उसके साथ ही दूसरे देशों में भी फिल्म प्रदर्शित होगी। 
 
फिल्म की रिलीज डेट अब तक तय नहीं हुई है। 12 जनवरी, 26 जनवरी और 14 फरवरी जैसी कुछ रिलीज डेट्स सामने आई हैं, लेकिन अब तक निर्माता ने अपनी तरफ से घोषणा नहीं की है। 
ये भी पढ़ें
ज़हीर खान और सागरिका घाटगे ने की शादी