सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Padamavati
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , गुरुवार, 23 नवंबर 2017 (12:37 IST)

पद्मावती को ब्रिटेन में हरी झंडी, भारत में एक और याचिका

पद्मावती को ब्रिटेन में हरी झंडी, भारत में एक और याचिका - Padamavati
नई दिल्ली। संजय लीला भंसाली की विवादित फिल्म 'पद्मावती' जहां अब भी भारत में रिलीज के लिए सेंसर बोर्ड की मंजूरी के इंतजार में है, ब्रिटेन में इसे बिना किसी कट के पास कर दिया गया है। 
 
इसी बीच 'पद्मावती' को विदेश में आगामी एक दिसंबर को रिलीज करने से रोकने को लेकर एक नई याचिका गुरुवार को उच्चतम न्यायालय में दायर की गई है, जिस पर मंगलवार को सुनवाई होगी। ब्रिटिश सेंसर बोर्ड ने दीपिका पादुकोण-रणवीर सिंह स्टारर इस फिल्म को 12A ऑडियंस के लिए (12 साल और उससे ऊपर की उम्र के बच्चे, वयस्क के साथ देख सकते हैं) पास कर दिया है। ब्रिटेन में फिल्म को 1 दिसंबर से दिखाया जा सकता है। 
 
पेशे से वकील मनोहर लाल शर्मा ने मुख्य न्यायाधीश दीपक मिश्रा की अध्यक्षता वाली तीन सदस्यीय खंडपीठ के समक्ष मामले का विशेष उल्लेख करते हुए दलील दी कि फिल्म निर्माताओं ने इस फिल्म के गानों और प्रोमो को सेंसर बोर्ड की कथित मंजूरी के संबंध में न्यायालय को गुमराह किया है।
 
उनकी दलीलें सुनने के बाद खंडपीठ ने कहा कि वह इस मामले में मंगलवार (28 नवंबर) को सुनवाई करेगी। न्यायमूर्ति मिश्रा ने शर्मा को कहा कि वह फिलहाल इस संबंध में औपचारिक तौर पर रिट याचिका दायर करें।
 
शर्मा ने विदेश में पद्मावती की रिलीज पर रोक लगाने के साथ-साथ न्यायालय को गुमराह करने के लिए फिल्म निर्माताओं के खिलाफ आपराधिक मुकदमा शुरू करने का भी खंडपीठ से अनुरोध किया है।
 
गौरतलब है कि पद्मावती के कुछ अंश को हटाने से संबंधित शर्मा की एक याचिका की सुनवाई से न्यायालय ने पिछले दिनों इंकार कर दिया था। 
ये भी पढ़ें
ईपीएफओ ने दिया बड़ा झटका, सबको नहीं मिलेगी बड़ी हुई पेंशन