गुरुवार, 25 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Bride Death From Heart Attack
Written By
Last Updated : शनिवार, 6 मार्च 2021 (18:05 IST)

‘विदाई’ हो रही थी, दुल्‍हन रो रही थी, फि‍र जो हुआ वो किसी ने सोचा तक नहीं था!

‘विदाई’ हो रही थी, दुल्‍हन रो रही थी, फि‍र जो हुआ वो किसी ने सोचा तक नहीं था! - Bride Death From Heart Attack
ओडिशा के सोनपुर से एक बहुत ही दर्दनाक हादसा हो गया। मौका था शादी का लेकिन देखते ही देखते मातम में बदल गया।

दरअसल शादी में विदाई के दौरान हर दुल्‍हन रोती है, लेकिन यहां एक दुल्हन अपनी विदाई में इतना रोई कि उसे हार्ट अटैक ही आ गया और जमीन पर गिरकर उसकी मौत हो गई। इसके बाद शादी के घर में चीख-पुकार मच गई।

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ओडिशा के सोनपुर जिले के जुलांडा गांव के मुरली साहू की बेटी रोजी की शादी थी। रोजी साहू की शादी बलांगीर जिले के टेटलगांव निवासी बिसीकेसन साहू के साथ तय हुई थी। गुरुवार की रात रोजी की बारात आई और दोनों की शादी हो गई। जब सुबह के समय दुल्हन की विदाई हुई तो माहौल काफी गमनुमा हो गया।

रोजी साहू अपने घरवालों से विदा हो रही थी तो उस समय काफी भावुक हो गई। वह काफी जोर-जोर से रो रही थी। रोजी साहू इतना रोई की वह बेहोश होकर जमीन पर गिर पड़ी। इसके बाद वहां मौजूद लोगों ने रोजी के चेहरे पर पानी छिड़का और उसे होश में लाने की कोशिश की। लोगों ने रोजी के हाथों की मालिश भी की।

इसके बाद भी रोजी होश में नहीं आई तो तुरंत ही पास के डूंगुरिपाली सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में दुल्हन को ले जाया गया। स्वास्थ्य केंद्र में पहुंचते ही शादी के घर की खुशियां मातम में तब्‍दील हो गईं। डॉक्टर ने दुल्‍हन को मृत घोषित कर दिया। डॉक्टर ने बताया कि दुल्हन की दिल का दौरा पड़ने के कारण मौत हो गई है।

इस घटना की सूचना पाकर मौके पर पुलिस पहुंची और उसने शव को कब्जे में लेकर पोस्‍टमार्टम के लिए भेज दिया। इसके बाद शव को परिजनों को सौंप दिया गया। जैसे ही रोजी की मौत की खबर गांव में फैली। गांव के लोग काफी हैरान रह गए। लोगों ने बताया कि कुछ महीने पहले ही रोजी के पिता की मौत हुई थी। इसके बाद से वह रोजी काफी दुखी रहती थी।

गांव वालों ने बताया कि रोजी के मामा और घर के अन्‍य सदस्‍यों ने उसकी शादी करवाई थी। रोजी साहू की मौत के बाद से गांव में मातम का महौल पसर गया।
ये भी पढ़ें
पश्चिम बंगाल में बम धमाके, भाजपा के 6 कार्यकर्ता घायल