• Webdunia Deals
  1. खबर-संसार
  2. समाचार
  3. राष्ट्रीय
  4. Black money, Narendra Modi, Goa
Written By
Last Updated : रविवार, 13 नवंबर 2016 (15:32 IST)

#कालाधन, भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, बोले...

#कालाधन, भावुक हुए प्रधानमंत्री मोदी, बोले... - Black money, Narendra Modi, Goa
गोवा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को गोवा में कालाधन रखने वालों पर जमकर हमला बोला। इस दौरान वे कई बार भावुक हुए। मोदी ने कहा कि वे कुर्सी के लिए पैदा नहीं हुए हैं।
उन्होंने कहा कि देश के लिए उन्होंने घर-परिवार सबकुछ छोड़ दिया है। उन्होंने देश से 50 दिन का समय मांगते हुए कहा कि मैं ईमानदार व्यक्ति के साथ हूं। मैं कहता हूं कि आपके पांच सौ रुपए में से एक पैसा भी कम करने की ताकत किसी में नहीं है। 
 
उन्होंने कहा कि भ्रष्टाचार के खिलाफ और भी कई प्रोजेक्ट मेरे दिमाग में चल रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुझे पता है कि मैं किन लोगों के खिलाफ लड़ रहा हूं। वे लोग मुझे जिंदा नहीं छोड़ेंगे, बर्बाद कर देंगे। उनको जो करना है वो करें। 

उन्होंने पूर्ववर्ती सरकार की भ्रष्टाचार खत्म नहीं करने पर कटु आलोचना करते हुए कहा कि वह 17 माह में 70 वर्ष पुराने भ्रष्टाचार रूपी रोग को जड़ से उखाड़ फेंकेगें।
 
उन्होंने कहा कि हमें देश के युवाओं के भविष्य को दांव पर लगाने का अधिकार नहीं है। जो राजनीति करना चाहते हैं वे ऐसा करने के लिए स्वतंत्र हैं। मैंने गरीबी देखी है और मैं लोगों की समस्याओं को समझता हूं।
 
मोदी ने कहा कि उनकी अपनी सरकार को बचाने में  रूचि नहीं है। उनकी सरकार गरीबों का उधार करने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा कि अगर देश का पैसा बाहर गया है तो यह हमारा कर्तव्य है कि हम उसे बरामद करें।
 
उन्होंने कहा कि लोगों ने वर्ष 2014 में एक ऐसी सरकार चुनी थी जिसने भ्रष्टाचार से मुक्ति दिलाने का वायदा किया था और आठ नवंबर कालाधन और भ्रष्टाचार पर नकेल के लिए महत्वपूर्ण कदम है। उन्होंने कहा कि कुछ  लोग अपनी ही दुनिया में गुम हैं।