• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP youth brigade Namo again
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , शनिवार, 12 जनवरी 2019 (20:05 IST)

भाजपा की यूथ ब्रिगेड का अनूठा कैंपेन 'नमो अगेन'

BJP
नई दिल्ली। भाजपा की राष्ट्रीय परिषद के अधिवेशन के दौरान एक अलग ही नजारा देखने को मिला जब भाजपा के नेता और मंत्री नमो हुडी में नजर आए। 
 
केन्द्रीय मंत्री बाबुल सुप्रियो ने एक फोटो ट्‍वीट की है, जिसमें वे केन्द्रीय मंत्री राज्यवर्धनसिंह राठौड़, पीयूष गोयल, किरन रिजिजू और सांसद अनुराग के ठाकुर के साथ दिखाई दे रहे हैं। इस फोटो की विशेषता यह है कि सभी एक जैसी हुडी पहने हुए हैं, उन लिखा है 'नमो अगेन'। अर्थात एक बार फिर मोदी।  
 
ट्‍वीट में सवाल किया गया है कि आपकी हुडी कहां है? इससे पहले भी अनुराग ठाकुर इस हुडी को पहनकर संसद पहुंचे थे तब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि आप बहुत अच्छे लग रहे हैं।
ये भी पढ़ें
सनसनीखेज, कांग्रेस नेत्री को मारकर जलाया, भाजपा नेता समेत 5 गिरफ्तार