गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Narendra Modi BJP
Written By
Last Modified: शनिवार, 12 जनवरी 2019 (14:03 IST)

हमारी सरकार पर एक भी 'दाग' नहीं, 10 साल घपले-घोटालों में निकल गए

हमारी सरकार पर एक भी 'दाग' नहीं, 10 साल घपले-घोटालों में निकल गए - Narendra Modi BJP
नई दिल्ली। भाजपा के राष्ट्रीय अधिवेशन में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि हमारी सरकार पर भ्रष्टाचार का एक भी दाग नहीं है। पिछली सरकारों ने तो देश को अंधेरे में धकेल दिया था।
 
मोदी ने कहा पिछली यूपीए सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि 2004 से 2014 तक का समय घोटालों और भ्रष्टाचार के आरोपों में ही निकल गया। एक भारत और श्रेष्ठ भारत का सपना साकार हो रहा है। हमने साबित कर दिया कि बिना भ्रष्टाचार के भी सरकार चल सकती है। इनकम टैक्स देने वालों की संख्‍या बढ़ी है।
 
पूर्व प्रधानमंत्री और भाजपा के दिग्गज नेता अटलबिहारी वाजपेयी को यादव करते हुए मोदी ने कहा कि यह भाजपा परिषद की यह पहली बैठक है जो अटलजी के बिना हो रहा है। उन्होंने कहा कि यदि अटलजी प्रधानमंत्री बने रहते तो देश कहीं और होता। मोदी ने कहा कि यदि सरकार पटेल देश के पहले प्रधानमंत्री होते तो भारत की तस्वीर कुछ और ही होती।

प्रधानमंत्री ने कहा कि हमने आरक्षित वर्ग का हक मारे बिना सवर्ण वर्ग के गरीबों को भी 10 फीसदी आरक्षण दिया। आरक्षण से समानता का अधिकार मिलेगा। गरीबों को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता। महिला सशक्तीकरण की बात करते हुए मोदी ने कहा कि अब बेटियां फाइटर प्लेन उड़ाने लगी हैं। हमने माहौल को अच्छा बनाने की कोशिश की है।
ये भी पढ़ें
दुबई में बोले राहुल, पिछले साढ़े चार सालों में भारत में असहिष्णुता और गुस्सा बढ़ा है...