गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. bjp will oppose the introduction of any bill in the special session of jharkhand assembly
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 सितम्बर 2022 (10:54 IST)

झारखंड : विशेष सत्र में किसी भी विधेयक को पेश करने का विरोध करेगी भाजपा

झारखंड : विशेष सत्र में किसी भी विधेयक को पेश करने का विरोध करेगी भाजपा - bjp will oppose the introduction of any bill in the special session of jharkhand assembly
रांची, झारखंड में विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सोमवार को विधानसभा के विशेष सत्र में हिस्सा लेगी, लेकिन इस दौरान राज्य सरकार द्वारा विधेयक पेश करने के किसी भी प्रयास का विरोध करेगी। पार्टी के नेताओं ने यह जानकारी दी।

पार्टी सचेतक बिरंची नारायण ने बताया कि रविवार देर रात पार्टी के विधायक दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। विधानसभा सत्र के दौरान मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन विश्वास मत हासिल करेंगे।

लाभ के पद के मामले में सोरेन को विधानसभा से अयोग्य ठहराने की भाजपा की याचिका के बाद, निर्वाचन आयोग ने 25 अगस्त को राज्यपाल रमेश बैस को अपने फैसले से अवगत कराया, जिससे राज्य में राजनीतिक संकट पैदा हो गया। हालांकि निर्वाचन आयोग के फैसले को अभी तक घोषित नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि आयोग ने विधायक के रूप में सोरेन की अयोग्यता की सिफारिश की थी।

पूर्व मुख्यमंत्री और नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि विश्वास मत हासिल करने के लिए विशेष सत्र आहूत करना समझ से परे है। मरांडी ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘सामान्य तौर पर, राज्य सरकार तब विश्वास प्रस्ताव पेश करती है जब राज्यपाल या अदालत ऐसा आदेश देती है। लेकिन झारखंड में ऐसा नहीं है. यह स्पष्ट है कि सरकार को अपने विधायकों पर भरोसा नहीं है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘पार्टी लाभ के पद के मुद्दे पर सोरेन का इस्तीफा मांगेगी।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
वैश्विक बाजारों में मिलेजुले रुख से शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स 280 अंक चढ़ा, निफ्टी 17,600 के पार