• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP termed Prime Minister Narendra Modi's visit to America as unprecedented
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , शुक्रवार, 23 जून 2023 (17:45 IST)

PM मोदी की अमेरिका यात्रा को BJP ने बताया 'अभूतपूर्व', कहा- फैसलों से नए भारत के निर्माण में मिलेगी मदद

Narendra Modi
Prime Minister Narendra Modi's US visit : भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा को 'अभूतपूर्व' बताते हुए शुक्रवार को कहा कि इस दौरान लिए गए कई कूटनीतिक और रणनीतिक फैसलों से आर्थिक प्रगति के साथ 'नए भारत' के निर्माण में मदद मिलेगी।

भाजपा नेता एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पार्टी मुख्यालय में कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा से रक्षा, सामरिक प्रौद्योगिकी के संबंध में सहयोग, नवीकरणीय ऊर्जा में साझेदारी और खनिज सहयोग के क्षेत्रों में महत्वपूर्ण परिणाम मिले हैं।

उन्होंने कहा, प्रधानमंत्री मोदी की अमेरिका यात्रा के दौरान कई कूटनीतिक और रणनीतिक फैसले लिए गए, जो आत्मनिर्भर भारत के संकल्प के साथ एक नए भारत के निर्माण में मदद करेंगे और भारतीयों को आर्थिक प्रगति के अवसर प्रदान करेंगे।

उन्होंने कहा, अमेरिकी कांग्रेस में प्रधानमंत्री (मोदी) के भाषण पर 15 बार खड़े होकर तालियां बजाई गईं और (सामान्य रूप से) 100 से अधिक बार तालियां बजाई गईं। यह न केवल प्रधानमंत्री की अमेरिका यात्रा की विशेषता रही, बल्कि कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों में भारत-अमेरिका की अभूतपूर्व साझेदारी की गवाही भी थी।
 
मंत्री ने कहा कि सेमीकंडक्टर आपूर्ति शृंखला और नवाचार साझेदारी पर हस्ताक्षरित समझौता ज्ञापन न केवल अनुसंधान, बल्कि वाणिज्यिक अवसरों को भी बढ़ावा देगा।
 
उन्होंने कहा कि माइक्रोन टेक्नोलॉजी इंक भारत सरकार के समर्थन से भारत में एक नई सेमीकंडक्टर असेंबली और परीक्षण सुविधा बनाने के लिए 82.5 करोड़ डॉलर का निवेश करेगी। संयुक्त निवेश का मूल्य 2.7 अरब डॉलर है। उन्होंने कहा कि इससे न केवल प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर पैदा होंगे, बल्कि प्रधानमंत्री के ‘मेक इन इंडिया’ के दृष्टिकोण को भी बढ़ावा मिलेगा।
 
ईरानी ने कहा कि नासा और इसरो 2023 के अंत तक मानव अंतरिक्ष उड़ान सहयोग के लिए एक रणनीतिक ढांचा विकसित करेंगे तथा एक संयुक्त भारत-अमेरिका क्वांटम समन्वय तंत्र उद्योग, अकादमिक एवं सरकार के बीच सहयोग को सुविधाजनक बनाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, कृत्रिम मेधा और क्वांटम प्रौद्योगिकियों के संयुक्त विकास तथा व्यवसायीकरण के लिए 20 लाख डॉलर का अनुदान कार्यक्रम शुरू किया गया।
 
ईरानी ने कहा कि भारत अब खनिज सुरक्षा साझेदारी में सबसे नया भागीदार बन गया है, जो विविध और टिकाऊ महत्वपूर्ण ऊर्जा तथा खनिज आपूर्ति श्रृंखलाओं के विकास में तेजी लाने में मदद करेगा। उन्होंने कहा, यह प्रधान सेवक (पीएम मोदी) द्वारा अपनी अमेरिका यात्रा के दौरान पूरे किए गए बड़े भारतीय एजेंडे का एक छोटा सा प्रतिबिंब है।
 
अल्पसंख्यकों के कथित दमन का मुद्दा भारत के समक्ष उठाने के लिए अमेरिकी सांसदों और सीनेटरों द्वारा राष्ट्रपति जो बाइडन पर कथित तौर पर दबाव बनाने के बारे में पूछे जाने पर ईरानी ने कहा कि प्रधानमंत्री की यात्रा की रणनीतिक उपलब्धियों से प्रभावित लोग उस लोकतंत्र की निंदा करना चाहते हैं, जहां 20 राजनीतिक दल वर्तमान में भारत और भारतीयों के हितों की सेवा कर रहे हैं।
 
उन्होंने आरोप लगाया, जो लोग रक्षा, कृत्रिम मेधा, सेमीकंडक्टर असेंबली लाइन के पारिस्थितिकी तंत्र और महत्वपूर्ण खनिज क्षेत्रों में रणनीतिक सहयोग में प्रधानमंत्री के व्यक्तिगत प्रयासों से ध्यान हटाना चाहते हैं, वे अल्पसंख्यकों का हौवा खड़ा करना ही चाहेंगे।
 
उन्होंने दावा किया कि जैसे-जैसे आम चुनाव नजदीक आएंगे, इस तरह की बातें सामने आएंगी। उन्होंने कहा, मैं आभारी हूं कि प्रधानमंत्री ने भारतीय अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण मुद्दों पर लगातार ध्यान केंद्रित किया।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)