सिख दंगों को लेकर भाजपा नेता ने लगाए विवादित पोस्टर, राजीव गांधी को बताया 'फादर ऑफ मॉब लिंचिंग'
नई दिल्ली। सिख दंगों में कांग्रेस के शामिल नहीं होने वाले राहुल के बयान पर दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने अनोखा विरोध किया। बग्गा ने कई इलाकों में काले रंग के पोस्टर लगाए। पोस्टर में राजीव गांधी को 'फादर ऑफ मॉब लिंचिंग' बताया। बग्गा ने पोस्टर्स को अपने ट्विटर हैंडल पर भी शेयर किया।
गौरतलब है कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने 1984 के सिख विरोधी दंगों को ‘बेहद दुखद त्रासदी’ बताया था और कहा कि वे किसी के भी खिलाफ किसी भी तरह की हिंसा में शामिल लोगों को सजा देने का ‘100 प्रतिशत’ समर्थन करते हैं। इसके साथ ही राहुल गांधी ने इसमें कांग्रेस की भूमिका से इंकार कर दिया था।
बग्गा के ट्वीट के बाद ट्विटर पर ही असम कांग्रेस की तरफ से दिल्ली पुलिस से इस मामले पर शिकायत की गई। बग्गा पर पूर्व प्रधानमंत्री का अपमान करने पर कार्रवाई की मांग की गई है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने भी प्रधानमंत्री मोदी को टैग करते हुए लिखा कि क्या वे भाजपा प्रवक्ता के इस बयान से सहमत हैं। यदि नहीं तो वे उन पर कार्रवाई करें।