गुरुवार, 4 जुलाई 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. BJP MP ramesh bidhuri in trouble
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 22 सितम्बर 2023 (15:40 IST)

मुश्किल में सांसद रमेश बिधूड़ी, विपक्ष का भाजपा से सवाल- निलंबित होंगे या होगा प्रमोशन

ramesh bidhuri
नई दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी के सांसद दानिश अली ने आपत्तिजनक टिप्पणियों को लेकर भाजपा सदस्य रमेश बिधूड़ी के खिलाफ शु्क्रवार को लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखा और मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजने का आग्रह किया। इस बीच विपक्षी दलों ने भाजपा से सवाल किया कि बिधूड़ी भाजपा से निलंबित होंगे या उनका प्रमोशन होगा।
क्या है दानिश अली की मांग : दानिश अली ने पत्र में कहा है कि वह भाजपा सांसद बिधूड़ी के खिलाफ नियम 222, 226 और 227 के तहत नोटिस देना चाहते हैं। उनके मुताबिक, बिधूड़ी ने लोकसभा में उनके खिलाफ ‘आतंकवादी’, ‘उग्रवादी’ और कई आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया।
 
उत्तर प्रदेश के अमरोहा से लोकसभा सदस्य ने पत्र में कहा कि मैं आपसे आग्रह करता हूं कि नियम 227 के तहत इस मामले को विशेषाधिकार समिति के पास भेजा जाए...मेरा आग्रह है कि इस मामले में जांच का आदेश दिया जाए। दानिश अली का कहना है कि इस मामले में कार्रवाई जरूरी है ताकि देश का माहौल और दूषित न हो।
 
सांसद बिधूड़ी ने लोकसभा में बसपा सांसद दानिश अली के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया था जिसे लेकर सदन के उपनेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने खेद जताया था। उनका कहना था कि उन्होंने विवादित टिप्पणी सुनी नहीं है, लेकिन बिधूड़ी ने यदि कुछ ऐसी टिप्पणी की है, जिससे बसपा सांसद की भावना आहत हुई है तो इन शब्दों को रिकॉर्ड से हटा दिया जाना चाहिए।
 
बिधूड़ी ने ‘चंद्रयान-3 की सफलता और अंतरिक्ष क्षेत्र में भारत की उपलब्धियों के विषय पर चर्चा में भाग लेते हुए अली के खिलाफ कुछ टिप्पणी की थी। दानिश अली ने कहा था कि भाजपा सदस्य को अपनी टिप्पणियों के लिए माफी मांगनी चाहिए। पीठासीन सभापति कोडिकुनिल सुरेश ने इस पर बिधूड़ी के आपत्तिजनक शब्दों को रिकॉर्ड से हटाने का निर्देश दिया था।
 
लालू ने मोदी पर मढ़ा दोष : राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भ्रष्ट सामाजिक और राजनीतिक संस्कृति को बढ़ावा दे रहे हैं जो भाजपा सांसदों के व्यवहार से प्रकट होता है। लालू ने साथ ही आरोप लगाया कि यह इनका ‘अमृतकाल’ नहीं बल्कि ‘विषकाल’ है।
 
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने देश की समृद्ध संसदीय परंपराओं के विरुद्ध ऐसी विकृत सामाजिक राजनीतिक संस्कृति को जन्म दिया है जिसमें इनकी एक सांसद राष्ट्रपिता (महात्मा) गांधी जी के हत्यारे आतंकवादी का महिमा मंडन करती है।
 
उनका इशारा स्पष्ट तौर पर भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर की ओर था जिन्होंने नाथूराम गोड्से को एक देशभक्त कहा था और बाद में भारी आलोचना के कारण उन्होंने अपना बयान वापस ले लिया था।
 
बिधूड़ी निलंबित होंगे या पदोन्नत : राकांपा ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी के निचले सदन में दिए गए आपत्तिजनक बयानों के लिए उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग की। राकांपा के शरद पवार नीत खेमे के राष्ट्रीय प्रवक्ता क्लाइड क्रेस्टो ने कहा कि ज्यादा खराब बात यह है कि भाजपा सांसद हर्षवर्धन और रविशंकर प्रसाद इस तरह से बिधूड़ी को बोलने से रोकने या उनकी बात सही कराने के बजाय हंस रहे थे। क्रेस्टो ने पूछा कि बिधूड़ी को अब तक निलंबित क्यों नहीं किया गया?
 
उन्होंने कहा कि लोकसभा अध्यक्ष को फौरन कार्रवाई करनी चाहिए। क्या भाजपा उन्हें पार्टी से निलंबित करेगी या फिर उन्हें पदोन्नत किया जाएगा?
 
भाजपा ने जारी किया नोटिस : इस बीच भाजपा ने भी इस मामले में रमेश बिधूड़ी को नोटिस जारी कर उनसे जवाब मांगा है।
Edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
दुनिया के 10 सबसे खूबसूरत जानवर